विदेशी खिलाड़ियों के लौटने से इन टीमों पर नहीं पड़ेगा असर, दमदार भारतीय खीमा बना सकता है चैंपियन!

आईपीएल 2025 की नई डेट आने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के फैंस बेहद नाराज़ हैं क्योंकि अपनी-अपनी टीमों के बड़े खिलाड़ी स्वदेश लौट सकते हैं। ऐसे में उनकी टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है। हालांकि टीम के पास कई शानदार चेहरे उपलब्ध हैं। चलिए जानते हैं अगर विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट जाते हैं तो किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

आईपीएल 2025 को स्थगित करने के बाद बीसीसीआई की ओर से नया शेड्यूल भी जारी कर दिया गया था। हालांकि यह नया शेड्यूल कई टीमों के लिए अच्छा साबित नहीं होता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल, टीम के बड़े विदेशी प्लेयर अपने-अपने देश लौट रहे हैं। ऐसे में अब इन टीमों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। हालांकि इन विदेशी खिलाड़ियों के लौटने से कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको अब मौका दिया जा सकता है। ये भारतीय खिलाड़ी लंबे समय से अपने मौके का इंतज़ार कर रहे हैं, ऐसे में अब जाकर इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

चलिए जानते हैं टॉप 4 में पहुंचने की दावेदार टीमें अगर अपने बड़े खिलाड़ियों को टीम से जाने देती हैं तो उनकी जगह किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। उनके स्क्वॉड में ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं जो इन खिलाड़ियों की जगह ले सकते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर डालें नजर

टॉप 4 की सबसे बड़ी दावेदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है, जो लगभग प्लेऑफ खेलती हुई दिखाई दे रही है। लेकिन टीम को अब बड़े झटके लगने वाले हैं। दरअसल, जोश हेजलवुड और रोमारियो शेफर्ड दोनों ही अपने देश लौटने वाले हैं। ऐसे में टीम को उनकी कमी खलने वाली है। हालांकि टीम के पास शानदार स्क्वॉड है। जोश हेजलवुड की जगह टीम में रसिक डार सलाम को मौका मिल सकता है। भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल के साथ आरसीबी की बोलिंग फिर भी धारदार दिखाई देगी। जबकि रोमारियो शेफर्ड एक ऑलराउंडर हैं, ऐसे में उनकी जगह जब जैकब बेथल को खिलाया जा सकता है। भारतीय चेहरों में स्वप्निल सिंह भी टीम में शामिल हो सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को भी बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, टीम प्लेऑफ की सबसे बड़ी दावेदारों में से एक है लेकिन टीम के बड़े खिलाड़ी अब अपने देश लौटने वाले हैं, जिनमें मिशेल स्टार्क का सबसे बड़ा नाम है। मिशेल स्टार्क अगर अपने देश लौट जाते हैं तो उनकी जगह टी. नटराजन को मौका दिया जा सकता है। मुकेश कुमार, टी. नटराजन और मोहित शर्मा अब दिल्ली कैपिटल्स के पास आखिरी ऑप्शन बच रहे हैं।

मुंबई इंडियंस की टीम

वहीं, इन दोनों टीमों के बाद टॉप 4 की दावेदार में मुंबई इंडियंस की टीम शामिल है। हालांकि मुंबई इंडियंस की टीम को विदेशी खिलाड़ियों के लौटने से ज्यादा फर्क पड़ता हुआ नजर नहीं आ रहा है क्योंकि टीम के पास शानदार भारतीय स्क्वॉड है। लेकिन टीम को सबसे बड़ा झटका विल jaiks के रूप में लग सकता है। विल जैक्स अपने देश लौट सकते हैं। ऐसे में टीम उनकी जगह विवान चेकप और राज बाबा जैसे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।

गुजरात टाईटन को लगेगा झटका?

वहीं इस समय पॉइंट्स टेबल पर गुजरात टाइटंस की टीम सबसे ऊपर है। टीम को फिलहाल ऐसा कोई बड़ा झटका लगता हुआ नजर नहीं आ रहा है। टीम में ऐसे बड़े खिलाड़ी नजर नहीं आ रहे जो अपने देश लौट सकते हैं। हालांकि कागिसो रबाडा को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए लौटना है। ऐसे में टीम को एकमात्र यहां नुकसान हो सकता है। लेकिन टीम के पास मजबूत गेंदबाज़ी सपोर्ट है। ऐसे में कुलवंत खेजुरिया सबसे मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News