मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 का तीसरा सीजन 13 जून से शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट में प्लेऑफ सहित कुल 34 मैच खेले जाएंगे और फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को होगा। इस बार भी अमेरिका की 6 फ्रेंचाइजी टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। खास बात यह है कि सीजन की शुरुआत से पहले ही कई टीमों ने अपने कप्तानों में बदलाव किया है। ऐसे में मुकाबले और भी रोमांचक होने वाले हैं।
दरअसल हाल ही में आईपीएल 2025 का टूर्नामेंट आयोजित किया गया था, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इतिहास रचा था। ऐसे में अब आईपीएल के बाद दर्शक क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है, लेकिन इससे पहले ही 13 जून से मेजर लीग क्रिकेट का आयोजन होगा। जिससे क्रिकेट प्रेमी एक बार फिर क्रिकेट से जुड़ सकेंगे।
MLC 2025 के कप्तानों में दिखेगा बड़ा बदलाव
बता दें कि इस बार MLC में तीन टीमों ने अपने कप्तान बदले हैं। एमआई न्यूयॉर्क ने निकोलस पूरन को कप्तानी सौंपी है, जो हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए हैं। वहीं वॉशिंगटन फ्रीडम की कमान अब ऑस्ट्रेलियाई स्टार ग्लेन मैक्सवेल संभालेंगे, जो पहले स्टीव स्मिथ के पास थी। लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की कप्तानी इस बार वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को दी गई है। इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस (टेक्सास सुपर किंग्स), कोरी एंडरसन (सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स) और हेनरिक क्लासेन (सिएटल ओर्कास) अपने-अपने टीमों की अगुआई करेंगे। यह कप्तानी लाइनअप टूर्नामेंट को और दिलचस्प बनाएगा।
MLC 2025 की सभी टीमों का स्क्वाड और ताकत
वॉशिंगटन फ्रीडम:
ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन जैसे धाकड़ खिलाड़ी टीम में हैं। गेंदबाजी में लॉकी फर्ग्यूसन और बेहरेंड्रॉफ जैसे अनुभव वाले गेंदबाज मौजूद हैं।
एमआई न्यूयॉर्क:
कप्तान निकोलस पूरन के साथ कीरोन पोलार्ड, डी कॉक, ट्रेंट बोल्ट और नवीन उल हक जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। यह टीम पावर हिटिंग और डेथ बॉलिंग में काफी मजबूत नजर आती है।
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स:
जेसन होल्डर के नेतृत्व में टीम में सुनील नरेन, एलेक्स हेल्स, आंद्रे रसेल, नॉर्टजे जैसे खिलाड़ी हैं। यह टीम अनुभव और ऑलराउंड परफॉर्मेंस पर भरोसा करती है।
टेक्सास सुपर किंग्स:
फाफ डु प्लेसिस के साथ मार्कस स्टोइनिस, डेवोन कॉन्वे और एडम मिल्ने जैसे बड़े नाम स्क्वाड में हैं। यह टीम बैलेंस और फिनिशिंग स्किल्स के लिए जानी जाती है।
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स:
कोरी एंडरसन की कप्तानी में फिन एलन, टिम सीफर्ट और हारिस रऊफ जैसे प्लेयर्स नजर आएंगे। टीम की ताकत उसका टॉप ऑर्डर और पेस अटैक है।
सिएटल ओर्कास:
हेनरिक क्लासेन के साथ डेविड वॉर्नर, शिमरॉन हेटमायर, सिकंदर रजा और फजलहक फारूकी जैसे खिलाड़ी इस टीम को खतरनाक बना देते हैं। यह टीम स्पिन और मिडिल ऑर्डर पर डिपेंड करेगी।





