MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

आज आईपीएल 2025 में डबल टक्कर, यहां जानें चारों टीमों का कैसा है हेड टू रिकॉर्ड! किसे मिलेगी जीत?

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आज आईपीएल 2025 में दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा, जबकि दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
आज आईपीएल 2025 में डबल टक्कर, यहां जानें चारों टीमों का कैसा है हेड टू रिकॉर्ड! किसे मिलेगी जीत?

सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में जबरदस्त देखने को मिल रहा है। टीम में बड़े बल्लेबाज हैं, जो दूसरी टीमों के गेंदबाजों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को कम स्कोर पर रोकना नामुमकिन सा लग रहा है। हालांकि, पिछले मैच में हैदराबाद की टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब वे बड़ी वापसी कर सकते हैं। आज हैदराबाद का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ है। ऐसे में हैदराबाद एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगा।

वहीं, दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स के सामने आज राजस्थान रॉयल्स की टीम होगी। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक आईपीएल 2025 में अपनी जीत का खाता नहीं खोला है। पहले मैच में हैदराबाद की टीम से करारी हार झेलनी पड़ी, तो दूसरे मैच में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। अब राजस्थान रॉयल्स की टीम तीसरा मुकाबला खेलेगी, ऐसे में यह मैच राजस्थान के लिए जीतना बेहद जरूरी है।

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले पर नजर डालें तो यह मुकाबला बेहद शानदार हो सकता है। दरअसल, दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में कड़ी टक्कर देखने को मिली है। दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद के बीच अब तक कुल 24 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें 11 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 13 मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिली है। एक मुकाबला ऐसा रहा है जिसका नतीजा नहीं निकला। आंकड़ों को देखकर समझा जा सकता है कि हैदराबाद की टीम दिल्ली कैपिटल्स पर भारी रही है। लेकिन पिछले मैच के हीरो रहे आशुतोष शर्मा हैदराबाद के लिए मुसीबत बन सकते हैं। आशुतोष शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, देखना दिलचस्प रहेगा कि इस मैच में कौन जीत हासिल करता है।

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

जबकि दूसरे मुकाबले पर नजर डालें तो राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला यह मुकाबला भी रोमांचक रहेगा। दोनों टीमों के रिकॉर्ड काफी शानदार रहे हैं। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 30 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें 14 मैच राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीते हैं, जबकि 16 मैच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने नाम किए हैं। ऐसे में यह समझा जा सकता है कि दोनों टीमें जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाती हैं। दोनों के रिकॉर्ड लगभग बराबर हैं, इसलिए यह तय कर पाना बेहद मुश्किल रहेगा कि इनमें से कौन सी टीम मुकाबला जीतेगी। दोनों टीमों के पास युवा कप्तान हैं, लेकिन अनुभव भी उनकी टीमों के साथ है। एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी हैं, तो दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ का अलग नजरिया।