आईपीएल 2025 के अंतिम मुकाबलों के लिए बीसीसीआई द्वारा कुछ नियमों में बदलाव किया गया है। दरअसल, बारिश से मुकाबले प्रभावित न हों, इसके लिए मैच से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किया गया है। लेकिन इन बदले हुए नियमों से अब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम खुश नजर नहीं आ रही है। इसे लेकर बीसीसीआई को केकेआर की टीम ने चिट्ठी लिखी है और नाराजगी जाहिर की है। दरअसल, केकेआर का मानना है कि अगर इन नियमों को पहले ही लागू कर दिया जाता, तो 17 मई को आरसीबी से होने वाला उनका मुकाबला रद्द नहीं होता।
जानकारी दे दें कि 17 मई को आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबला खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण रद्द हो जाने के चलते कोलकाता की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स चाहती है कि बीसीसीआई के इन नियमों का पालन इस मुकाबले से पहले ही किया जाना चाहिए था।

जानिए किन नियमों में किया बदलाव
दरअसल, नए नियम के मुताबिक अब आईपीएल के बचे हुए मैचों में अगर बारिश आ जाती है, तो इसे पूरा करने के लिए अतिरिक्त 126 मिनट का वक्त दिया जाएगा। बीसीसीआई ने प्लेइंग कंडीशन को लेकर अपडेटेड नियम बनाया है। इसके बाद अब कोलकाता नाइट राइडर्स ने मैच ड्यूरेशन बढ़ाने को लेकर सवाल उठाए हैं और बीसीसीआई को पत्र लिखा है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को फ्रेंचाइज़ी को भेजे गए एक ईमेल में आईपीएल के मुख्य परिचालन अधिकारी हेमंग अमीन ने जानकारी दी है कि अतिरिक्त मिनट देने का फैसला इसलिए किया गया है ताकि मानसून के जल्दी आने के कारण कई मैच बारिश से प्रभावित न हों।
KKR ने जताई नाराजगी!
लेकिन इसके बाद केकेआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने इस फैसले पर सवाल उठाया और उन्होंने एक लेटर लिखकर पूछा कि क्या 17 मई को आईपीएल के फिर से शुरू होने के बाद बेंगलुरु में आरसीबी बनाम केकेआर के मैच का परिणाम संशोधित किया जा सकता था, जो मैच बारिश के कारण रद्द किया गया था। मैसूर द्वारा भेजे गए इस ईमेल में यह भी कहा गया है कि हालांकि नियमों में यह मध्य-सीजन बदलाव परिस्थितियों के तहत आवश्यक हो सकते हैं, मगर इस तरह के बदलावों को लागू करने के तरीके में अधिक स्थिरता की उम्मीद की जा सकती है। जानकारी दे दें कि कोलकाता और आरसीबी के बीच होने वाला यह मुकाबला बिना कोई बॉल डाले ही रद्द कर दिया गया था। रात 8:30 बजे तक ओवर कम होने लगे थे, लेकिन ओवर कम करने का आखिरी समय 10:56 था। लेकिन मैच में बारिश रुकी नहीं, जिसके चलते इसे रद्द करने का निर्णय लिया गया।