Mon, Dec 29, 2025

वीरेंद्र सहवाग की भविष्यवाणी, इन दो टीमों को बताया सबसे मजबूत, ये ही प्लेऑफ में रहेंगी टॉप पर

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आईपीएल 2025 में अब रोमांचक मैच हो रहे हैं। धीरे-धीरे टॉप पर की तस्वीर भी साफ होने लगी है। अब बड़े-बड़े दिग्गज आईपीएल के फाइनलिस्ट की भविष्यवाणी कर रहे हैं। हर टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पूरा दम लगा रही है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने दो टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उनके मुताबिक, ये दो टीमें ही अंक तालिका में टॉप पर रहेंगी।
वीरेंद्र सहवाग की भविष्यवाणी, इन दो टीमों को बताया सबसे मजबूत, ये ही प्लेऑफ में रहेंगी टॉप पर

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने दो टीमें बताई हैं जो प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहेंगी। शुरुआत में मुंबई इंडियंस की टीम बेहद खराब स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ ही मुंबई की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और अब टॉप टीमों में शुमार हो गई है। हालांकि, बीते दिन मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। शुरुआती पांच में से चार मुकाबले टीम ने गंवाए थे, लेकिन टीम ने लगातार छह मुकाबले जीतकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर जगह बना ली।

वहीं दूसरी ओर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक बेहद शानदार खेल दिखाया है और टीम ने खुद को टॉप पर बरकरार रखा है। वीरेंद्र सहवाग ने टूर्नामेंट की टॉप दो टीमों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस को शामिल किया है। उनके मुताबिक, ये दोनों टीमें ही पहले और दूसरे स्थान पर रहेंगी।

इन चार टीमों में है कड़ी टक्कर

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि मुझे लग रहा है कि ये चार टीमें अच्छी क्रिकेट खेल रही हैं और इन्हीं चार में से प्लेऑफ की टॉप 4 टीमें मिलेंगी। नीचे की टीमों के लिए टॉप टू में आना मुश्किल है। आरसीबी एक पक्की टीम है, दूसरी शायद मुंबई या पंजाब हो सकती है, लेकिन मेरी टॉप टू टीमों में आरसीबी और मुंबई रहेंगी। दरअसल, सहवाग के मुताबिक, ये दोनों टीमें ही ट्रॉफी की भी प्रबल दावेदार हैं। हालांकि, कई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों ने मुंबई को एक बार फिर ट्रॉफी जीतने का दावेदार बताया है, जबकि कई खिलाड़ियों का मानना है कि आरसीबी इस बार अपना पहला खिताब जीत सकती है।

ऋषभ पंत को दी बड़ी सलाह

इसी दौरान वीरेंद्र सहवाग ने एसजी के कप्तान ऋषभ पंत को एक बड़ी सलाह दी है। उन्होंने इस सीजन में उनके फ्लॉप होने और रन बनाने के लिए संघर्ष करने पर बड़ी बात कही है। बता दें कि इस बार ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा है। वह आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। ऐसे में वीरेंद्र सहवाग ने पंत को कहा कि उन्हें आत्मविश्वास हासिल करने के लिए अपने गुरु और आदर्श एम.एस. धोनी से बात करनी चाहिए। बता दें कि जब रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ एसजी मैदान में उतरी थी, तो 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंत ने सिर्फ 17 गेंदों में 18 रन ही बनाए थे।