IPL 2025 के 69 मैच पूरे हो चुके हैं और अब सिर्फ एक मुकाबला बाकी है। इस बीच पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर क्वालिफायर-1 में अपनी सीट पक्की कर ली है। इस जीत ने मुंबई को एलिमिनेटर में धकेल दिया है, जबकि पंजाब को अब फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक और जीत चाहिए। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्वालिफायर-1 में पंजाब का सामना किस टीम से होगा गुजरात या आरसीबी?
दरअसल अब RCB बनाम लखनऊ सुपरजाएंट्स मुकाबले पर सभी की नजरें टिकी हैं। बता दें कि गुजरात टाइटंस 18 अंकों के साथ पहले ही अपना लीग सफर पूरा कर चुकी है। वहीं RCB के अभी 17 पॉइंट हैं और उन्हें लखनऊ के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेलना है।

आज के मैच में ये तीन रिजल्ट्स हो सकते हैं
- अगर RCB जीतती है, तो वह सीधे क्वालिफायर-1 में पहुंच जाएगी और पंजाब से भिड़ेगी।
- अगर RCB हारती है, तो गुजरात को क्वालिफायर-1 में मौका मिलेगा और RCB को एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा।
- अगर मैच बारिश के कारण रद्द होता है, तो RCB के भी 18 पॉइंट हो जाएंगे। ऐसे में नेट रन रेट में वह गुजरात से आगे है, लेकिन IPL के नियमों के अनुसार, सबसे पहले मैच जीतने की संख्या देखी जाएगी। बता दें कि गुजरात ने 9 मैच जीते हैं जबकि RCB ने अब तक 8 मैच जीते हैं। ऐसे में गुजरात ही क्वालिफायर खेलेगी और RCB तीसरे स्थान पर रहेगी।
मुंबई इंडियंस खेलेगी एलिमिनेटर
बता दें कि मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन आसान नहीं रहा।प्लेऑफ में पहुंचने के बाद भी पंजाब से मिली हार ने उन्हें सीधे फाइनल की रेस से बाहर कर दिया है। ऐसे में अब उन्हें एलिमिनेटर खेलना होगा। एलिमिनेटर जीतने पर ही वे क्वालिफायर-2 में पहुंच सकते हैं, जहां उनका मुकाबला क्वालिफायर-1 की हारने वाली टीम से होगा। एलिमिनेटर और पहला क्वालिफायर पंजाब के घरेलू मैदान मुल्लांपुर में खेला जाएगा, जो पंजाब के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट हो सकता है। वहीं क्वालिफायर-2 और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे। ऐसे में मुंबई को अगर खिताब जीतना है तो उन्हें लगातार दो मैच जीतने होंगे। हार का मतलब सीधे बाहर होना होगा।
IPL 2025 के प्लेऑफ का शेड्यूल
- क्वालिफायर-1: पंजाब किंग्स vs (RCB/गुजरात) – मुल्लांपुर
- एलिमिनेटर: मुंबई इंडियंस vs तीसरे स्थान की टीम – मुल्लांपुर
- क्वालिफायर-2: क्वालिफायर-1 की हारने वाली vs एलिमिनेटर की जीतने वाली – अहमदाबाद
- फाइनल: क्वालिफायर-1 की जीतने वाली vs क्वालिफायर-2 की जीतने वाली – अहमदाबाद