आईपीएल 2025, 21 मार्च से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को होगा। बीसीसीआई ने आईपीएल की तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। विमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन 7 फरवरी से शुरू होगा और इसका फाइनल 2 मार्च को खेला जाएगा। विमेंस प्रीमियर लीग में इस बार एक बड़ा बदलाव किया गया है। अब यह टूर्नामेंट दो स्टेडियम के बजाय चार स्टेडियम में खेला जाएगा।
पहले बीसीसीआई ने आईपीएल की तारीख 15 मार्च तय की थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 21 मार्च कर दिया गया। दरअसल, 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट भी खेला जाएगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा। ऐसे में खिलाड़ियों को आराम देने के लिए बीसीसीआई ने आईपीएल की तारीख में बदलाव किया है।
किसके बीच होगा पहला मुकाबला?
बीसीसीआई ने पहले ही आने वाले तीन साल तक के आईपीएल का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया था। हालांकि, 2025 के आईपीएल की तारीखों में बदलाव किया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी के दो सप्ताह बाद आईपीएल की शुरुआत होगी। अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचती है, तो भी खिलाड़ियों को आईपीएल की तैयारी और आराम के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा। आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का होगा। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला किस टीम से होगा।
10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे
बता दें कि आईपीएल का यह 18वां सीजन है। इस सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। 10 टीमें खिताब के लिए कड़ी मशक्कत करेंगी। 2022 और 2023 के सीजन में भी इतने ही मुकाबले खेले गए थे। पहले यह घोषणा की गई थी कि आईपीएल 2025 में 84 मैच खेले जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस बार भी 74 मैच ही खेले जाएंगे। किंग्स इलेवन पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमें अब तक अपना पहला खिताब तलाश रही हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में शामिल हैं।