MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

क्या IPL 2026 में नजर आएंगे एबी डिविलियर्स? ABD के इस बयान ने RCB के फैंस को चौंकाया!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने आरसीबी से जुड़ने की इच्छा जताई है। दरअसल, वह भविष्य में आरसीबी के कोच या मेंटर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। हालांकि उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन उनका कहना है कि उनका दिल आज भी आरसीबी के लिए धड़कता है।
क्या IPL 2026 में नजर आएंगे एबी डिविलियर्स? ABD के इस बयान ने RCB के फैंस को चौंकाया!

अगर आप आरसीबी के फैन हैं तो यह आपके लिए शानदार खबर हो सकती है। दरअसल, आरसीबी के स्टार खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स आरसीबी की टीम में कोच और मेंटर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। उन्होंने खुद यह इच्छा जताई है। उनका कहना है कि उनका दिल आज भी आरसीबी के लिए धड़कता है। बता दें कि पिछले सीजन ही आरसीबी की टीम ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था। इस दौरान ट्रॉफी के साथ एबी डिविलियर्स और विराट कोहली नजर आए थे। एबी डिविलियर्स ने लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए क्रिकेट खेला है। फैंस उन्हें बेहद पसंद करते हैं और प्यार करते हैं। लेकिन एबी डिविलियर्स का मानना है कि वह पूर्णकालिक समय तो नहीं दे सकते, लेकिन थोड़े समय के लिए वह आरसीबी से जुड़ना चाहेंगे।

अब संभावना जताई जा रही है कि आईपीएल 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में एबी डिविलियर्स का नाम जुड़ सकता है। वह मेंटर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और टीम के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी हो सकती है।

एबी डिविलियर्स आईपीएल से एक बार फिर जुड़ सकते हैं?

बता दें कि क्रिकेट की दुनिया में एबी डिविलियर्स को मिस्टर 360 डिग्री के नाम से जाना जाता है। वह मैदान की हर दिशा में शॉट खेलने में माहिर हैं। हालांकि 2021 में एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया था, लेकिन वह आज भी क्रिकेट से अपने आप को दूर नहीं रख पाते हैं। हाल ही में वह लेजेंड्स ऑफ़ क्रिकेट चैंपियंस जैसे टूर्नामेंट में नजर आए थे। इसके अलावा भी वह कई तरह के टूर्नामेंट में भाग लेते रहते हैं। हाल ही में डिविलियर्स ने तीन शतक लगाकर सभी को हैरान कर दिया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से उनका खास रिश्ता रहा है। वह विराट कोहली को हमेशा अपना बेस्ट फ्रेंड मानते आए हैं। ऐसे में एबी डिविलियर्स आईपीएल से एक बार फिर जुड़ सकते हैं।

क्यों जताई जा रही संभावनाएं?

दरअसल, आईएएनएस से बातचीत में एबी डिविलियर्स ने कहा कि मैं भविष्य में अलग भूमिका में आईपीएल से दोबारा जुड़ सकता हूं, लेकिन मैं पूर्णकालिक समय के लिए नहीं। मेरे हिसाब से वह दिन चले गए हैं। मेरा दिल आरसीबी के साथ है और हमेशा रहेगा। अगर फ्रेंचाइज़ी को लगा कि मेरे लिए मेंटर के रूप में कोई भूमिका है, तो जब समय सही होगा, मैं जरूर आरसीबी से जुडूंगा। बता दें कि आईपीएल में एबी डिविलियर्स ने कुल 157 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4522 रन निकले। एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में 41.10 की औसत से बल्लेबाजी की। उनके नाम दो शतक और 37 अर्धशतक भी दर्ज हैं। विराट कोहली के साथ मिलकर उन्होंने 2016 में आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप की थी। दरअसल, दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 229 रन जोड़े थे।