जानिए कब और कहां होगा आईपीएल 2026 का ऑक्शन? ये बड़े नाम किए जा सकते हैं रिलीज़!

आईपीएल 2026 शुरू होने में अभी काफी समय है, लेकिन इसकी तैयारी अभी से ही शुरू हो चुकी है। हर साल आईपीएल से पहले ऑक्शन होता है, जिसमें सभी टीमों को अपने-अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करना होता है।

IPL 2025 का सीजन शानदार रहा था। 18 साल का सुखा खत्म करने के बाद RCB ने खिताब जीत था। अब सभी फैंस को IPL 2026 का इंतेज़ार है। हालाकि अभी इसमें काफी समय है लेकिन इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आईपीएल 2026 के लिए 15 नवंबर तक सभी टीमें अपने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी। इसी बीच सभी टीमों को अपने स्क्वाड को सही रूप से जमाना होगा। देखना यह होगा कि कौन से बड़े नाम रिलीज किए जाते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर में IPL 2026 की नीलामी होने की संभावना है। आईपीएल ऑक्शन कहां होना है, इसकी आधिकारिक सूचना अभी नहीं दी गई है। बता दें कि पिछले दो ऑक्शन विदेशी धरती पर हुए थे। 2023 में ऑक्शन दुबई में हुआ था और 2024 में सऊदी अरब में ऑक्शन हुआ था।

क्या CSK और RR करेंगी बड़े बदलाव?

दरअसल जो टीमें 2025 के सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं, उनमें कई बदलाव की संभावना है। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के नाम सामने आते हैं। कुछ और टीमें भी बदलाव करने के लिए आगे जाएंगी, लेकिन अभी तक खिलाड़ियों के नाम सामने नहीं आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही सभी टीमें अपने खिलाड़ियों के नाम रिलीज कर देंगी।

2025 में छाए थे रजत पाटीदार

कप्तान रजत पाटीदार ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर टीम को पहला खिताब दिलाया था। पिछले सीजन में कप्तान रजत पाटीदार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान संभाली थी और बेहतर प्रदर्शन के साथ टीम को विजेता बनाकर आईपीएल के 18वें सीजन को अपने नाम किया था।

क्या ये खिलाड़ी होंगे रिलीज?

आईपीएल 2026 में बड़े बदलाव नजर आ सकते हैं। संजू सैमसन नई टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। देखना होगा कि क्या ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर को उसी रकम में टीम अपने साथ बनाए रखेगी या फिर इन खिलाड़ियों को भी रिलीज किया जाएगा। आईपीएल 2025 के ऑक्शन में इन खिलाड़ियों ने खूब पैसा बटोरा था, लेकिन सीजन में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। हालांकि अब तक इन खिलाड़ियों को लेकर टीम की ओर से कोई भी ऐसा हिंट नहीं दिया गया है, लेकिन चर्चा है कि टीम इन्हें रिलीज करने का सोच रही है।


Other Latest News