IPL 2026 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा नहीं रहा। टीम को कई संघर्षों का सामना करना पड़ा और टीम टॉप 4 तक भी क्वालीफाई नहीं कर पाई। लेकिन अब टीम के पास आईपीएल 2026 की तैयारी करने के लिए काफी समय है। बता दें कि आईपीएल 2026 के लिए दिसंबर में नीलामी आयोजित की जाएगी। ऐसे में सभी टीमों को दिसंबर से पहले अपने खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करनी होगी। 15 दिसंबर को आईपीएल 2026 के लिए ऑक्शन आयोजित किया जा सकता है। बता दें कि इस साल मिनी ऑक्शन रहने वाला है। इस मिनी ऑक्शन से पहले 15 नवंबर तक सभी टीमों को अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है।
इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले 5 स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।
इन पांच खिलाड़ियों की हो सकती है टीम से छुट्टी
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, साई करण और डेवोन कॉनवे को रिलीज कर सकती है। साई करण ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन खबर है कि टीम उन्हें बाहर करने पर विचार कर रही है। बता दें कि रविचंद्रन अश्विन पहले ही आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में चेन्नई के पास एक स्पिन गेंदबाज की कमी है। इसे भरने के लिए चेन्नई बड़े खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती है। वहीं साई करण के बाहर होने से टीम एक मजबूत ऑलराउंडर पर भी नजर रखेगी। विजय शंकर भी एक ऑलराउंडर हैं और उन्हें भी बाहर किया जा सकता है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स मिनी ऑक्शन में कुछ नए ऑलराउंडर पर बोली लगा सकती है। टीम के पास आयुष बडोनी जैसे युवा खिलाड़ी हैं, जिससे साफ होता है कि टीम युवाओं पर भरोसा जताती रही है।
क्या एमएस धोनी भी नहीं खेलेंगे?
हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर अब तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2026 खेलेंगे या नहीं। अब तक चेन्नई की ओर से भी इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद निराशाजनक रहा था। चेन्नई की टीम अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर रही थी। टीम ने 14 मैचों में से सिर्फ चार मुकाबले ही जीते थे, जबकि 10 मैचों में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था।
आईपीएल 2025 की शुरुआत में ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए थे, जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने ही टीम की कमान संभाली थी। लेकिन इसके बावजूद टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। अब देखना होगा कि क्या आईपीएल 2026 में गायकवाड़ ही टीम की कमान संभालेंगे या फिर चेन्नई सुपर किंग्स एक नया कप्तान खोजेगी।





