MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

चैंपियन RCB IPL 2026 से पहले इन बड़े खिलाड़ियों को करेगी बाहर? ऑक्शन में खर्च की थी मोटी रकम

Written by:Rishabh Namdev
आईपीएल 2025 की विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) IPL 2026 में कई बड़े बदलाव कर सकती है। 18 साल बाद टीम ने खिताब जीता था, लेकिन अब टीम आईपीएल 2026 को देखते हुए कई बड़े खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर सकती है।
चैंपियन RCB IPL 2026 से पहले इन बड़े खिलाड़ियों को करेगी बाहर? ऑक्शन में खर्च की थी मोटी रकम

IPL 2026 में अभी काफी समय है, लेकिन दिसंबर में इसके लिए ऑक्शन आयोजित किए जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक 15 दिसंबर को मिनी ऑक्शन आयोजित किया जा सकता है। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने खिताब जीता था। 18 साल के बाद टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की थी, उस दिन टीम के कप्तान रजत पाटीदार थे। लेकिन अब आईपीएल 2026 में टीम बड़े बदलाव के साथ दिखाई दे सकती है। चलिए जानते हैं कि टीम किन खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है।

बता दें कि 15 नवंबर तक सभी टीमों को अपने प्लेयर्स की रिटेन लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है। ऐसे में अब सभी टीमें अपनी लिस्ट तैयार करने में जुट गई हैं। आरसीबी की टीम ने पिछले ऑक्शन में खूब सुर्खियां बटोरी थीं, ऐसे में आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में भी सभी की नज़रें आरसीबी पर टिकी हुई हैं।

लियाम लिविंगस्टोन को किया जा सकता है बाहर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2025 में लियाम लिविंगस्टोन को टीम से बाहर कर सकती है। बता दें कि लियाम लिविंगस्टोन ने पिछले सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। दरअसल, लिविंगस्टोन ने 10 मुकाबलों में केवल 112 रन बनाए थे, जबकि टीम ने उन पर 8.75 करोड़ रुपए खर्च किए थे। ऐसे में अब आरसीबी की टीम उन्हें आगामी आईपीएल से पहले बाहर कर सकती है।

लूंगी एनगिडी को भी किया जाएगा बाहर?

इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम लूंगी एनगिडी को भी बाहर का रास्ता दिखा सकती है। बता दें कि लूंगी एनगिडी पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 1 करोड़ रुपए खर्च किए थे, लेकिन आईपीएल 2025 में उन्होंने सिर्फ दो मुकाबले खेले थे जिनमें तीन विकेट हासिल किए थे। ऐसे में अब आरसीबी की टीम उन्हें बाहर कर नए गेंदबाज को मौका दे सकती है।

देवदत्त पडिक्कल पर भी संकट?

वहीं भारतीय खिलाड़ियों में देवदत्त पडिक्कल को भी बाहर किया जा सकता है। बता दें कि देवदत्त पडिक्कल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। पडिक्कल ने आईपीएल 2025 में आरसीबी की ओर से कुल 10 मुकाबले खेले थे जिनमें मात्र 247 रन बनाए थे। सीजन के बीच चोटिल हो जाने के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने मयंक अग्रवाल को उनकी जगह शामिल किया था।