MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

IPL 2026 में CSK से खेलते हुए दिखाई देंगे पृथ्वी शॉ? चेन्नई सुपर किंग्स की सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई खलबली!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल, टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है, जिसने क्रिकेट में कदम रखते ही धमाल मचा दिया था। चलिए जानते हैं, चेन्नई सुपर किंग्स की नज़र किस खिलाड़ी पर है और किस वजह से यह खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो सकता है।
IPL 2026 में CSK से खेलते हुए दिखाई देंगे पृथ्वी शॉ? चेन्नई सुपर किंग्स की सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई खलबली!

आईपीएल 2026 को लेकर अभी से चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। दरअसल, पहले संजू सैमसन और रविचंद्रन अश्विन को लेकर कई तरह की खबरें वायरल हुई थीं। दावा किया जा रहा था कि संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलते हुए नज़र आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसे लेकर पुष्टि नहीं की गई है। वहीं, क्या रविचंद्रन अश्विन चेन्नई की टीम से बाहर होने वाले हैं, इस बात की भी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अब एक नई खबर ने तूल पकड़ लिया है।

बता दें कि आईपीएल 2026 में पृथ्वी शॉ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसे लेकर खुद टीम की ओर से बड़ा हिंट दिया गया है। टीम ने इस खिलाड़ी को लेकर ऐसी पोस्ट डाली है, जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि टीम की नज़र इस खिलाड़ी पर है और आईपीएल 2026 में खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है।

पहले भी टीम से जुड़ने वाले थे पृथ्वी शॉ?

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब पृथ्वी शॉ को लेकर यह खबर वायरल हो रही है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से जुड़ सकते हैं। आईपीएल 2025 में भी बीच सीज़न में यह बात सामने आई थी कि पृथ्वी शॉ को टीम आधे सीज़न में अपने साथ जोड़ सकती है। बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ बीच सीज़न में चोटिल हो जाने के चलते टीम से बाहर हो गए थे। जिसके बाद खबरें वायरल हुई थीं कि पृथ्वी शॉ को उनकी जगह जोड़ा जा सकता है। हालांकि, टीम ने अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे को उनकी जगह शामिल कर लिया। लेकिन अब आईपीएल 2026 में पृथ्वी शॉ चेन्नई की टीम से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

इस शानदार शतक के बाद टीम ने किया पोस्ट

हाल ही में खेले जा रहे बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ ने शानदार शतक जड़ा। महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने छत्तीसगढ़ की टीम के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 111 रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वहीं, इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने पृथ्वी शॉ की पारी की तारीफ़ की। वीडियो पोस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने लिखा, “चेन्नई में महाराष्ट्र के लिए पहला शतक बनाने पर बधाई।” इससे यह और भी स्पेशल बन गया। इसके बाद पृथ्वी शॉ ने भी कहा कि चेन्नई मेरे लिए बेहद स्पेशल है। मैं जब भी यहां खेलता हूं, तो रन बनाता हूं। चेन्नई में जिस तरह से पृथ्वी शॉ की तारीफ़ की गई है, ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस अंदाज़ा लगा रहे हैं कि वह आईपीएल 2026 में उनकी टीम से खेल सकते हैं।