IPL 2026 की नीलामी भले ही कुछ महीनों दूर हो, लेकिन टीमों की तैयारियां अभी से तेज हो गई हैं। राजस्थान रॉयल्स इस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियों में है क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार उसके 6 प्रमुख खिलाड़ियों को लेकर ट्रेडिंग की चर्चाएं जोरों पर हैं। दरअसल ट्रेडिंग विंडो खुलने के साथ ही टीमों के बीच प्लेयर एक्सचेंज की हलचल शुरू हो गई है और इसमें सबसे बड़ा नाम संजू सैमसन का है, जिन पर CSK और KKR दोनों की नजर है।
वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और लंबे समय से टीम की रीढ़ माने जा रहे संजू सैमसन को लेकर फ्रेंचाइजियों के बीच दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। अगर राजस्थान उन्हें ट्रेड के लिए राजी हो जाती है, तो यह IPL के इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड माना जाएगा। CSK के लिए संजू सैमसन एमएस धोनी के बाद परफेक्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज और लीडर बन सकते हैं, खासकर तब जब धोनी का रिटायरमेंट लगभग तय माना जा रहा है।

KKR की किसपर है नजर?
दरअसल KKR की बात करें तो उनके पास विकेटकीपर के रूप में क्विंटन डी कॉक और रहमानुल्लाह गुरबाज हैं, लेकिन दोनों का प्रदर्शन स्थिर नहीं रहा है। ऐसे में फ्रेंचाइजी एक भरोसेमंद विकल्प की तलाश में है, और सैमसन इस रोल के लिए फिट बैठते हैं। राजस्थान रॉयल्स के पास ध्रुव जुरेल जैसे यंग विकेटकीपर-बल्लेबाज पहले से मौजूद हैं, जिन्होंने IPL 2025 में दमदार प्रदर्शन किया था। इससे साफ है कि टीम भविष्य के लिए बदलाव की तैयारी कर रही है।
IPL 2026 की ट्रेडिंग विंडो में राजस्थान रॉयल्स सबसे एक्टिव टीम
वहीं IPL 2026 की ट्रेडिंग विंडो 4 जून 2025 को फाइनल के अगले ही दिन से खुल गई है और यह ऑक्शन से एक हफ्ते पहले तक खुली रहेगी। इस विंडो में फ्रेंचाइजियों को स्क्वॉड को रीबिल्ड करने का पूरा मौका मिलेगा। वहीं PTI से बातचीत में राजस्थान रॉयल्स के एक इनसाइडर ने बताया कि छह खिलाड़ियों को लेकर दूसरी टीमों ने संपर्क किया है और रॉयल्स भी कुछ खिलाड़ियों को लेकर बातचीत कर रही है। फिलहाल खिलाड़ियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं, लेकिन सैमसन के अलावा कुछ सीनियर प्लेयर और कुछ युवा चेहरे भी इसमें शामिल बताए जा रहे हैं।
बता दें कि IPL में ट्रेडिंग तीन तरीकों से होती है डायरेक्ट प्लेयर स्वैप, ऑल-कैश डील और वैल्यू-एडजस्टेड ट्रेड। यानी किसी खिलाड़ी के बदले पैसा या अन्य खिलाड़ी दिए जाते हैं। दरअसल संजू सैमसन के जाने की खबरों के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि टीम रियान पराग को भविष्य का कप्तान बनाने पर विचार कर रही है।