संजू सैमसन IPL 2026 में पीली जर्सी में नजर आ सकते हैं। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन को लेकर ट्रेड डील कर सकती हैं। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स की ओर से सीएसके के तीन बड़े खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की गई है। अगर संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम खरीदना चाहती है, तो उन्हें इन तीन खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को रिलीज करना पड़ सकता है, जबकि राजस्थान रॉयल्स इन तीन खिलाड़ियों में अपना कप्तान भी ढूंढ सकती है।
हालांकि आईपीएल 2026 में अभी काफी वक्त है, लेकिन अब कुछ ही समय बाद मिनी ऑक्शन हो सकता है। और इसी बीच आईपीएल टीमों के बीच ट्रेड डील भी हो सकती है। बता दें कि ट्रेड डील में कई टीमें अपने खिलाड़ियों को एक्सचेंज कर सकती हैं। राजस्थान रॉयल्स के अलावा गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स जैसी टीमें शामिल हो सकती हैं।
इन तीन खिलाड़ियों पर टीम की नजर (IPL 2026)
लेकिन इस समय सबसे बड़ा सवाल संजू सैमसन को लेकर खड़ा हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स से संजू सैमसन को लेकर ट्रेड डील करने का विचार किया है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स चाहती है कि चेन्नई सुपर किंग्स में से उसे ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे में से कोई एक खिलाड़ी मिल जाए। अगर चेन्नई सुपर किंग्स इन तीनों खिलाड़ियों में से किसी को रिलीज करती है, तो वह संजू सैमसन को हासिल कर सकती है। लेकिन राजस्थान की ओर से जो डिमांड रखी गई है, वह बेहद बड़ी है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स इस ट्रेड डील के लिए राजी होती है या नहीं।
(IPL 2026) समझिए क्या है ट्रेड डील?
दरअसल, ट्रेड डील को समझा जाए तो यह बेहद ही महत्वपूर्ण बिंदु है। जब दो टीमें एक ही प्राइस के खिलाड़ियों को एक्सचेंज करती हैं, तो उसे ट्रेड डील कहते हैं। इस दौरान टीमों को पैसों का लेनदेन नहीं करना होता है। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने संजू सैमसन को 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया था, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रवींद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ को भी 18-18 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। ऐसे में अगर सीएसके से राजस्थान ऋतुराज गायकवाड़ या रवींद्र जडेजा में से किसी एक खिलाड़ी को हासिल कर लेती है और उसे संजू सैमसन दे देती है, तो यह ट्रेड डील होगी। दोनों टीमों को आपस में पैसों का लेनदेन नहीं करना पड़ेगा। सीएसके की टीम ने शिवम दुबे को 12 करोड़ रुपए में खरीदा था, ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम 18 करोड़ रकम तक के खिलाड़ी को ट्रेड कर सकती है।





