MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

IPL 2026 से पहले इन खिलाड़ियों की होगी CSK से छुट्टी? धोनी का ये चहेता भी छोड़ेगा टीम

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। इसकी कई वजहें थीं, लेकिन अब आईपीएल 2026 से पहले टीम कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है और आने वाले आईपीएल के लिए टीम को मजबूत कर सकती है। चलिए जानते हैं किन खिलाड़ियों पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
IPL 2026 से पहले इन खिलाड़ियों की होगी CSK से छुट्टी? धोनी का ये चहेता भी छोड़ेगा टीम

आईपीएल 2026 को लेकर अभी से टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। दरअसल, अब कुछ ही महीनों में आईपीएल 2026 के लिए रिटेंशन और रिलीज की प्रक्रिया शुरू होगी। ऐसे में टीमें अभी से अपने मजबूत खिलाड़ियों पर फोकस कर रही हैं। चर्चा हो रही है कि रविचंद्रन अश्विन ने अब चेन्नई सुपर किंग्स को अलविदा कह दिया है। साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के तीन और ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अगले सीजन में सीएसके से खेलते हुए नजर नहीं आ सकते। बता दें कि पिछले मेगा ऑक्शन में ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रविचंद्रन अश्विन को खरीदा था। लंबे समय बाद उनकी घर वापसी हुई थी, लेकिन अब एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई का साथ छोड़ने का निर्णय कर लिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में गिनी जाती है। टीम ने कुल 5 खिताब अपने नाम किए हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस टीम को हराना बेहद मुश्किल होता था। हालांकि, पिछले सीजन इस टीम को अपने बुरे दौर से गुजरना पड़ा। टीम की हालत इतनी खराब थी कि प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे संतोष करना पड़ा।

पहला नाम राहुल त्रिपाठी

ऐसे में टीम को मजबूती देने के लिए अब टीम कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। दरअसल, सबसे पहला नाम राहुल त्रिपाठी का सामने आ रहा है। सीएसके की टीम ने राहुल त्रिपाठी को आईपीएल 2025 में कई मैचों में मौके दिए, लेकिन वह हर बार नाकाम रहे। उन्होंने एक भी बार बड़ी पारी नहीं खेली। ऐसे में सीएसके आईपीएल 2026 से पहले इस खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है। लेकिन अगर सीएसके राहुल त्रिपाठी को रिलीज करती है तो टीम की बैटिंग स्ट्रेंथ और भी कम हो जाएगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि चेन्नई सुपर किंग्स क्या निर्णय लेती है।

दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे

वहीं, दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे का नाम है। पिछले सीजन कॉनवे को ज्यादा मौके नहीं मिले, हालांकि जब भी उन्हें मौका दिया गया, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। ऐसे में टीम शुरुआती बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए नए खिलाड़ियों को ले सकती है और डेवोन कॉनवे को रिलीज कर सकती है। हालांकि, कॉनवे के साथ टीम ट्रेड ऑप्शन में जा सकती है और किसी अन्य टीम से विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है।

इस लिस्ट में मुकेश चौधरी का नाम

तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में मुकेश चौधरी का नाम है। दरअसल, मुकेश चौधरी पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में थे। उन्हें कुछ मौके भी मिले, लेकिन मुकेश चौधरी उन्हें भुना नहीं पाए। अब चेन्नई सुपर किंग्स आगामी आईपीएल को लेकर इस खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है। कई टीमों को पेस बॉलर की तलाश है, ऐसे में उनके साथ ट्रेड डील भी की जा सकती है।

विजय शंकर का नाम

चौथे नंबर पर विजय शंकर का नाम है। विजय शंकर आईपीएल 2026 से पहले चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स विजय शंकर को रिलीज करने का मन बना चुकी है। पिछले सीजन विजय शंकर का बल्ला एकदम खामोश नजर आया था। टीम ने विजय शंकर को कई बार मौके भी दिए, लेकिन वह इन्हें भुनाने में नाकाम रहे। उनकी गिनती एक शानदार ऑलराउंडर में होती है, लेकिन न तो गेंदबाजी में और न ही बल्लेबाजी में विजय शंकर ने अच्छा प्रदर्शन किया।

रविचंद्रन अश्विन का नाम

पांचवें नंबर पर रविचंद्रन अश्विन का नाम है। रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला। हालांकि, बीच में उन्हें किंग्स इलेवन और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों ने अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन पिछले सीजन उनकी घर वापसी हुई थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीदा था, लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन दूसरी टीम से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। वह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपना रिश्ता खत्म करना चाहते हैं।