IPL 2026 को लेकर अभी से चर्चाएं शुरू हो गई हैं, हालांकि अभी इसमें लंबा समय है। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इसे अभी से चर्चा में ला दिया है। दरअसल, रिपोर्ट की मानें तो राजस्थान रॉयल्स और संजू सैमसन का रिश्ता अब लगभग खत्म हो चुका है। संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट को यह साफ कर दिया है कि वे टीम के साथ रहना नहीं चाहते हैं। ऐसे में अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या संजू सैमसन आईपीएल 2026 में दूसरी टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे?
हालांकि इसके लिए आईपीएल के नियमों पर भी नजर डालना होगा। अगर राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन को रिलीज करती है या ट्रेड करती है, तो टीम को पहले कोई विकल्प तलाशना होगा। अब यह देखना भी दिलचस्प रहेगा कि संजू सैमसन के लिए राजस्थान रॉयल्स किस टीम से खिलाड़ी खरीदना चाहेगी।
क्या CSK के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे संजू सैमसन?
दरअसल, संजू सैमसन ने औपचारिक रूप से राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड या रिलीज करने का अनुरोध किया है। इसे लेकर राजस्थान की ओर से भी विकल्प तलाशे जा रहे हैं, जिनमें सीएसके ने सबसे ज्यादा रुचि दिखाई है। हालांकि सीएसके के साथ सीधा सौदा करना मुश्किल दिखाई दे रहा है। दरअसल, अगर संजू सैमसन को सीएसके के साथ ट्रेड किया जाता है, तो सीएसके को किसी खिलाड़ी को रिलीज करना होगा, लेकिन सीएसके इस समय किसी खिलाड़ी को रिलीज करने के पक्ष में नजर नहीं आ रही है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स को नगद सौदे में यह डील करनी पड़ सकती है, लेकिन राजस्थान की टीम इसके पक्ष में नहीं है।
नियमों पर डालें नजर
नियमों पर नजर डालें तो कोई भी खिलाड़ी अपनी पसंद की फ्रेंचाइजी नहीं चुन सकता है, न ही उसके साथ रहना या नहीं रहने का निर्णय ले सकता है। यह पूरी तरह से फ्रेंचाइजी पर ही निर्भर होता है कि वह किस खिलाड़ी को रिलीज करेगी और किसे अपने साथ रखेगी। ऐसे में संजू सैमसन चाहकर भी राजस्थान रॉयल्स से अलग नहीं हो सकते, जब तक राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ऐसा नहीं चाहेगा। जब कोई फ्रेंचाइजी किसी खिलाड़ी को रिटेन या खरीदती है, तो वह तीन साल के लिए फ्रेंचाइजी से जुड़ जाता है और उसे हटाने या रिलीज करने का निर्णय फ्रेंचाइजी द्वारा ही लिया जाता है।
कब तक का है कॉन्ट्रैक्ट?
संजू सैमसन का राजस्थान रॉयल्स के साथ 2027 तक का अनुबंध है। ऐसे में अब यह विषय और गंभीर हो गया है कि क्या फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज करेगी। पिछले सीजन में भी कुछ मैचों में रियान पराग कप्तानी करते हुए नजर आए थे। ऐसे में क्या रियान पराग को एक कप्तान के तौर पर देखते हुए फ्रेंचाइजी संजू सैमसन को रिलीज करेगी?





