आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम! बन गया यह रिकॉर्ड

IPL 2025 का सीजन बल्लेबाजों के लिए बेहद ही शानदार रहा है। पहली बार लीग के इतिहास में 9 खिलाड़ी 500 रन से ज्यादा बना चुके हैं। साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा रन बनाकर सबको चौंकाया हैं, वहीं विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े नाम भी टॉप लिस्ट में शामिल हैं।

आईपीएल 2025 में बल्लेबाजों का बल्ला पूरे सीजन आग उगलता रहा और इसी का नतीजा है कि पहली बार 9 बल्लेबाजों ने 500 रन का आंकड़ा पार कर लिया। इससे पहले किसी भी सीजन में इतने खिलाड़ी इस आंकड़े को नहीं छू सके थे। सबसे खास बात ये रही कि इस लिस्ट में कुछ नए चेहरे भी देखने को मिले। गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 मैचों में 638 रन बनाए और सबसे आगे रहे। वहीं शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, मिचेल मार्श और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी पीछे नहीं रहे हैं।

दरअसल आईपीएल 2025 के इस अनोखे रिकॉर्ड में सबसे ऊपर साई सुदर्शन का नाम है, जिन्होंने 13 मैचों में 638 रन ठोके हैं। ये आंकड़ा साफ़ कर रहा है कि कैसे एक युवा खिलाड़ी बड़े-बड़े नामों को पीछे छोड़ सकता है। वहीं उनके ठीक पीछे गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भी हैं, जिनके नाम 636 रन दर्ज हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने ना सिर्फ टीम को मज़बूती दी, बल्कि खुद को भी लीग का सितारा साबित किया है।

इन बल्लेबाजों ने किया कमाल

वहीं तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 583 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं मिचेल मार्श ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 560 रन ठोके हैं, जबकि राजस्थान के यशस्वी जायसवाल 559 रन बनाकर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहे। वहीं विराट कोहली ने इस सीजन 548 रन बना लिए हैं, विराट का फॉर्म अभी भी टीम के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। वहीं आईपीएल 2025 अब तक के सबसे ज्यादा रन बनने वाले सीजन के तौर पर भी दर्ज हो चुका है। हर मैच में 200+ स्कोर बनना आम हो गया है। दरअसल इस सीजन जोस बटलर ने 533 रन बनाए, निकोलस पूरन ने 511 और केएल राहुल ने 504 रन बनाकर 500 क्लब में जगह बनाई है।

यहीं कारण की आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग

वहीं बल्लेबाजों की इस ताबड़तोड़ पारियों की वजह पिचों का फ्लैट होना और बॉलिंग में कमी को भी माना जा सकता है। इस सीजन पॉवरप्ले में ज्यादा रन बनाने की रणनीति हर एक टीम ने अपनाई है। इतना ही नहीं, अब लगभग हर टीम के पास एक-एक ऐसा खिलाड़ी है जो मैच का रुख अकेले पलट सकता है। ऐसे में टीमें सिर्फ गेंदबाजी या टॉस के भरोसे नहीं, बल्कि टॉप ऑर्डर के धमाके पर ज्यादा निर्भर हो चुकी हैं। दरअसल यही कारण है कि आईपीएल दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में शामिल हो चुका है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News