Sun, Dec 28, 2025

आज आईपीएल में हैदराबाद और मुंबई के बीच होने वाला मुकाबला नहीं होगा आम! पहलगाम में जान गंवाने वाले लोगों को इस तरह दी जाएगी श्रद्धांजलि

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आज आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी, लेकिन इस मुकाबले में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। यह एक सामान्य मुकाबले की तरह नहीं होगा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद अब इस मुकाबले में बीसीसीआई ने कई बड़े बदलाव किए हैं।
आज आईपीएल में हैदराबाद और मुंबई के बीच होने वाला मुकाबला नहीं होगा आम! पहलगाम में जान गंवाने वाले लोगों को इस तरह दी जाएगी श्रद्धांजलि

पहलगाम में हुई घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पूरा देश इस घटना की निंदा कर रहा है। इस आतंकी हमले में 27 लोगों ने अपनी जान गंवाई। वहीं अब इस घटना के बाद मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले आईपीएल 2025 के मुकाबले में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। ये बदलाव जम्मू-कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले के कारण किए गए हैं। दरअसल, बीसीसीआई की ओर से चार बड़े बदलाव इस मुकाबले में किए गए हैं।

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले इस मुकाबले में अंपायर और सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे और इस भयानक हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों और लोगों को श्रद्धांजलि देंगे।

आज पूरे मैदान में रखा जाएगा मौन 

इसके अलावा बीसीसीआई की ओर से तीन और बड़े बदलाव इस मुकाबले में किए जाएंगे। दरअसल, दूसरा बदलाव यह है कि मुकाबला शुरू होने से पहले 1 मिनट का मौन रखा जाएगा। यह मौन हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए रखा जाएगा। पूरे मैदान में इस दौरान कोई शोर नहीं होगा और सभी मौन रहकर भगवान से जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे। इसके अलावा तीसरा बदलाव करते हुए बीसीसीआई ने इस मैच से चीयर लीडर्स को हटा दिया है। इस मुकाबले में टीमों को चीयर करने के लिए चीयर लीडर्स नहीं होंगी।

ये बड़े बदलाव भी आएंगे नजर

जानकारी दे दें कि यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं बीसीसीआई ने इस मुकाबले में एक और बड़ा बदलाव करते हुए यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इस मुकाबले में कोई भी आतिशबाजी नहीं होगी। यह मैच पूरी तरह से सादगी और नियमों का पालन करते हुए खेला जाएगा। जम्मू-कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले के कारण यह मैच खुशियों वाला नहीं है, जिसके चलते इस मैच को शांतिपूर्ण तरीके से ही खेला जाएगा। जानकारी दे दें कि मुंबई इंडियंस और हैदराबाद के बीच होने वाला मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। यह आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला होगा।