नई दिल्ली , डेस्क रिपोर्ट । आईपीएल का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन जारी हैं। आज आईपीएल ऑक्शन का दूसरा दिन रहा। जोफरा आर्कर को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। तो वही सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑलराउंडर रुमालियो शेपर्ड को 7. 75 करोड़ रुपये में खरीदा। दिल्ली कैपिटल्स ने रोवमैन पॉवेल को खरीदने के लिए 2 .1 करोड़ रुपए खर्च किए।
राजा अंगद बाबा को खरीदने के लिए पंजाब किंग्स ने 2 करोड रुपए खर्च किए , तो वही सीएसके ने राजवर्धन गानडेकर पर 1.5 करोड़ रुपए की बोली लगाई। यश दयाल को गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड रुपए दे कर अपनी टीम में शामिल किया और दिल्ली कैपिटल्स ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के विजेता कैप्टन यश धूल को अपनी टीम में शामिल किया । यह चेतन सकारिया और खलील अहमद भी दिल्ली कैपीटल्स कि टीम में शामिल हुए । शायरी राजदीप सैनी राजस्थान रॉयल की टीम में नजर आएंगे।
यह भी पढ़े … IPL के इतिहास में अब तक का सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी कौन है?
आज ऑक्शन के दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे , मनदीप सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, डोमिनिक ड्रेक्स , जयंत यादव , विजय शंकर, ओडियन स्मिथ , मार्को जानसेन , शिवम दुबे , के गाउथम , खालिद अहमद , दुष्मंथा चमीरा , चेतन सकारिया , संदीप शर्मा, नवदीप सैनी , जयदेव उनादकट , और अन्य खिलाडियों कि खरीद हुई ।
तो वहीं दावीड मालन , सौरभ तिवारी , ईऑइन मोरगन, एरोन फिंच , चेतेश्वर पुजारा, जेम्स नासीन , क्रिस जॉर्डन, इशांत शर्मा , कर्ण शर्मा , पीयूष चावला, विराज सिंह, हिम्मत सिंह , सचिन बेबी, हरनूर सिंह, हिमांशु राणा , विकी ओस्तवाल , वासु वत्स , यश ठाकुर और मुस्तफा यूसुफ , कुलदीप सेना , करुण नायर , सिद्धार्थ कौल , अथर्व अंकोलेकर अपूर्व वनखड़े, सुभरांशु सेनापति समेत अन्य कई अच्छे खिलाड़ी आज भी अनसोल्ड रहे।