MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

आईपीएल 2025 में कमेंट्री नहीं करेंगे इरफान पठान, जानिए BCCI ने क्यों लिया यह सख्त एक्शन

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आईपीएल 2025 के मैच शुरू होने से पहले एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, आईपीएल के इस बड़े टूर्नामेंट से अब 2 साल के लिए इरफान पठान को बाहर कर दिया गया है। बता दें कि इरफान पठान बेहतरीन कमेंटेटर के रूप में इस लीग से जुड़े हुए थे, लेकिन अब 2 साल तक इसमें कमेंट्री नहीं कर पाएंगे।
आईपीएल 2025 में कमेंट्री नहीं करेंगे इरफान पठान, जानिए BCCI ने क्यों लिया यह सख्त एक्शन

आईपीएल देखने का मजा तभी आता है जब आप हिंदी में कमेंट्री सुनते हैं और कमेंट्री में आपके पसंदीदा कमेंटेटर नजर आते हैं। दरअसल, आकाश चोपड़ा, हरभजन सिंह, इरफान पठान और भी कई कमेंटेटर हैं जिन्हें लोगों द्वारा जमकर पसंद किया जाता है। लेकिन अब आईपीएल 2025 में मैच शुरू होने से पहले फैंस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, जाने-माने कमेंटेटर इरफान पठान को 2 साल के लिए कमेंट्री से बाहर कर दिया गया है।

माय खेल की एक रिपोर्ट की माने तो इरफान पठान को भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ कमेंट करने के मामले में बाहर किया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की कमेंटेटर लिस्ट में इरफान पठान का नाम शामिल नहीं है। हालांकि, इरफान के अलावा ज्यादातर कमेंटेटर वही हैं जिन्हें आप आईपीएल में देखते आए हैं।

किस लिए किया गया बैन?

दरअसल, माय खेल की एक रिपोर्ट की माने तो कुछ खिलाड़ियों द्वारा शिकायत की गई थी कि इरफान पठान जानबूझकर उनके खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी करते हैं। वहीं, कुछ खिलाड़ियों द्वारा इरफान पठान का नंबर भी ब्लॉक किए जाने की खबरें आई थीं। जानकारी के मुताबिक, पिछले 2 साल से खिलाड़ियों के साथ ऐसा किया जा रहा था। इरफान पठान कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ पर्सनल एजेंडा चला रहे हैं ऐसे आरोप खिलाड़ी द्वारा लगाए गए थे। इसके बाद यह बात उच्च अधिकारियों को पसंद नहीं आई और उन्होंने एक्शन लिया। ऐसे में सजा के तौर पर अब भारतीय कमेंटेटर इरफान पठान को आईपीएल 2025 से बाहर कर दिया गया है। बता दें कि इरफान पठान के अलावा संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले को भी ऐसे ही बाहर किया गया था। हालांकि, अब संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले कमेंट्री में नजर आते हैं। 2020 में संजय मांजरेकर को बीसीसीआई की ओर से बर्खास्त किया गया था, जबकि 2019 में हर्षा भोगले को सौरव गांगुली पर टिप्पणी करने के मामले में बर्खास्त किया गया था।

अब करेंगे नई शुरुआत

वहीं, हाल ही में इरफान पठान द्वारा एक यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया गया है। दरअसल, आईपीएल 2025 की कमेंट्री टीम से बाहर हो जाने के बाद अब इरफान पठान सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ जुड़ना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी। वह अपने शो के नाम “सीधी बात इरफान पठान” रख रहे हैं। इरफान पठान ने सभी फैंस से आग्रह किया है कि वे उनके यूट्यूब चैनल को ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करें। वहीं, इरफान पठान के फैंस द्वारा उन्हें जमकर सपोर्ट भी मिल रहा है।