आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा रहे एबी डी विलियर्स ने अब अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, लंबे समय से एबी डी विलियर्स की वापसी को लेकर चर्चाएं हो रही थीं कि क्या वह क्रिकेट में वापसी करेंगे। हालांकि, अब इसे लेकर उन्होंने स्पष्ट कर दिया है। एबी डी विलियर्स ने कहा है कि वह प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे और आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे।
बता दें कि एबी डी विलियर्स आईपीएल में RCB के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम का लंबे समय तक हिस्सा रहे एबी डी विलियर्स ने आरसीबी के लिए खेलते हुए खूब सुर्खियां बटोरीं। कई शानदार पारियां खेलने के चलते उन्हें “मिस्टर 360 डिग्री” भी कहा गया। वह मैदान के चारों दिशाओं में शॉट खेल सकते थे।
जानिए क्या बोले एबी डी विलियर्स
RCB के फैंस एबी डी विलियर्स की वापसी का इंतजार कर रहे थे। इसी कड़ी में अब डी विलियर्स ने यह साफ कर दिया है कि वह आईपीएल में नहीं लौटेंगे। इसे लेकर एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैं अभी भी एक दिन फिर से क्रिकेट खेल सकता हूं, हालांकि यह निश्चित नहीं है। लेकिन मुझे ऐसा लगने लगा है कि अब मेरे बच्चे मुझ पर दबाव डालते हैं, और मुझे लगता है कि मैं उनके साथ नेट पर खेल सकता हूं। मेरा बच्चा मुझे बॉलिंग मशीन से गेंद डाल सकता है। अगर मुझे मजा आता है, तो शायद मैं कहीं जाकर फिर से कैजुअल क्रिकेट खेल सकता हूं, लेकिन प्रोफेशनल आईपीएल या अफ्रीका टूर नहीं।”
मेरे पसंदीदा लोगों में से एक इमरान ताहिर
एबी डी विलियर्स ने इंटरव्यू के दौरान अपने पसंदीदा व्यक्तियों में इमरान ताहिर का नाम लिया। उन्होंने कहा, “मैं जिस भी टीम में शामिल रहूंगा, मैं इमरान ताहिर को अपनी टीम में लेना चाहूंगा। वह मेरे पसंदीदा लोगों में से एक हैं। हम RCB या बड़ी चीजों की बात नहीं कर रहे हैं। मैं फिर से वह परेशानियां नहीं झेलना चाहता। अब मैं जहां जाऊंगा, वहां मजे करूंगा। मैं अपने बच्चों के साथ क्रिकेट खेलना चाहता हूं और मस्ती करना चाहता हूं।” दरअसल, एबी डी विलियर्स के भारत में कई फैंस हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए भी शानदार क्रिकेट खेला है। उन्होंने क्रिकेट में एक अलग अंदाज अपनाया था। वह ग्राउंड के हर ओर शॉट खेल सकते थे। उन्होंने मात्र 31 गेंदों में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया था।