भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर सुर्खियों में है। रोहित शर्मा ने घरेलू सीरीज में भी खास प्रदर्शन नहीं किया था। वहीं उनका खराब प्रदर्शन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी जारी है। वहीं अब इसी बीच रोहित शर्मा के संन्यास की खबरें वायरल हो रही है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, कि रोहित शर्मा सिडनी में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
दरअसल मेलबर्न में मिली हार के बाद क्रिकेट के कई दिग्गजों ने रोहित शर्मा को संन्यास लेने की सलाह दी है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क वा ने कहा कि ‘अगर मैं सेलेक्टर होता तो, रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाता और रोहित शर्मा को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद करता।’
जसप्रीत बुमराह के हाथों में दी जा सकती है कमान
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं, लेकिन इस मैच के बाद रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। रिपोर्ट की माने तो रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। वहीं टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में दी जा सकती है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई या रोहित शर्मा की ओर से इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी
बता दें कि रोहित शर्मा का खराब फार्म पिछले लंबे समय से जारी है। पहले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलु टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का बल्ला शांत दिखाई दिया था, जबकि अब ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी रोहित शर्मा का बल्ला खामोश नजर आ रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने तीन मैच की पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में तीन मैचों की छह पारियों में रोहित शर्मा ने सिर्फ 91 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ भी रोहित शर्मा का स्कोर 42 रहा था। ऐसे में उनकी खराब फार्म के चलते आलोचना हो रही है।