मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। इंग्लैंड दौरे पर पहुंची भारतीय टीम के खेमे से कोरोना संक्रमण की खबरें आने लगी है। दरअसल, इंग्लैंड में इस बार कोई बायो-बबल नहीं है, खिलाड़ियों को सिर्फ कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करने को कहा गया है। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी कोरोना की चपेट में आए थे, लेकिन फिलहाल वह फिट हैं। हालांकि, इसकी विराट कोहली और बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
बता दे, इंग्लैंड निकलने से पहले कोहली मालदीव में छुट्टियां मनाने गए थे, जहां वह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। लेकिन सूत्रों का कहना है कि भारतीय टीम जब इंग्लैंड के लिए रवाना हुई तब तक विराट कोहली फिट हो गए थे। इससे पहले रविचंद्रन अश्विन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
ये भी पढ़े … सूरत से भागकर नागपुर पहुंचे विधायक नितिन देशमुख, पुलिस पर लगाया पीटने का आरोप
बीसीसीआई ने किया वार्निंग का खंडन
भारतीय टीम के खेमे से कोरोना की खबरों के बीच बीसीसीआई के ट्रेजरर अरुण धूमल ने कहा कि विराट कोहली के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उन्हें नहीं है, कोहली पूरी तरह से फिट हैं और खेलने के लिए तैयार भी।
उन्होंने उन रिपोर्ट्स का भी खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया को वॉर्निंग दी गई है। दरअसल, इंग्लैंड में बायो-बबल नहीं होने के चलते टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड में घूमते हुए नजर आए थे, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस दौरान उन्हें फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए भी देखा गया।
इस पार धूमल ने साफ किया है कि उनकी ओर से खिलाड़ियों को किसी भी तरह की वॉर्निंग नहीं दी गई है। उन्होंने कहा, ” इंग्लैंड में कोई बायो-बबल नहीं है, ऐसे में खिलाड़ी कोरोना प्रोटोकोल का पालन करते हुए कुछ भी कर सकते हैं। कोरोना को लेकर हमारी टीम के कैंप में कोई दिक्कत नहीं है, हर कोई फिट है और मैच खेलने के लिए तैयार है।”
ये भी पढ़े … सियासी उठापठक के बीच उद्धव ठाकरे भी कोरोना पॉजिटिव, कमलनाथ से नहीं हो पाई मुलाकात, शिंदे का अपने साथ 46 विधायक होने का दावा
आपको बता दे, भारतीय टीम तीन मैच की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलने इंग्लैंड पहुंची है। लेकिन इससे पहले पिछली साल 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का कोरोना की वजह से स्तगित हुआ टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम को 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है।