मुंबई इंडियंस से बाहर होने पर भावुक हुए Ishan Kishan, इमोशनल वीडियो शेयर कर ली टीम से विदाई

Ishan Kishan ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर किया है। दरअसल इस वीडियो में उन्होंने मुंबई इंडियंस में बिताए गए कुछ खास पलों को शेयर किया है और टीम से विदाई ली है। बता दें कि उन्हें आगामी आईपीएल के लिए हैदराबाद की टीम ने अपनी टीम में जोड़ा है।

Rishabh Namdev
Published on -
मुंबई इंडियंस से बाहर होने पर भावुक हुए Ishan Kishan, इमोशनल वीडियो शेयर कर ली टीम से विदाई

Mumbai Indians ने आईपीएल 2025 से पहले एक बड़ा फैसला लिया। दरअसल टीम ने अपने युवा और सबसे आतिशी बल्लेबाज Ishan Kishan को रिलीज कर दिया। जिसके चलते उन्हें मेगा ऑक्शन में आना पड़ा और मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन को अपनी टीम में शामिल किया। वहीं अब मुंबई इंडियन से बाहर होने के बाद Ishan Kishan ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। लंबे समय से मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे इंसान किशन टीम से बाहर होने के बाद भावुक होते हुए नजर आए हैं।

दरअसल इस बार मुंबई इंडियंस ने सिर्फ पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसमें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और तिलक यादव शामिल है। वहीं मुंबई इंडियंस ने Ishan Kishan को RTM कार्ड के जरिए भी टीम में नहीं जोड़ा। जिसके चलते उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल कर लिया।

सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.5 करोड रुपए में खरीदा

मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन पर एक बड़ा बजट खर्च किया। ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.5 करोड रुपए में खरीदा। बता दें कि Ishan Kishan मुंबई की टीम का लंबे समय से हिस्सा रहे। उन्होंने टीम को दो बार चैंपियन बनते हुए देखा। दरअसल 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस ने जब खिताब उठाया था जिस दौरान ईशान किशन भी टीम का हिस्सा रहे। लिहाजा टीम से बाहर होने के बाद अब Ishan Kishan ने एक भावुक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियन में बिताए खास पलों को शेयर किया है और टीम से विदाई ली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने ली विदाई

दरअसल इस इमोशनल पोस्ट में Ishan Kishan ने अपने फैंस से विदाई ली है। उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियन हमेशा मेरे दिल में बसी रहेगी। पोस्ट डालते हुए ईशान किशन ने कैप्शन लिखा कि “आप सभी के साथ आनंद और खुशी के बहुत सारे पल साझा किए। MI, मुंबई और पलटन की हमेशा मेरे दिल में खास जगह रहेगी। आप सबके साथ से मैं एक बेहतर इंसान और खिलाड़ी बन पाया हूं। इन अमर यादों को दिल में रखकर मैं आपको अलविदा कहता हूं। मैनेजमेंट, कोच, सभी प्लेयर्स और हमेशा साथ देने वाले फैंस का मैं आभार व्यक्त करता हूं।”


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News