MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

दलीप ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट से बाहर हुए ईशान किशन, अब इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Written by:Rishabh Namdev
Published:
यंग बल्लेबाज ईशान किशन दलीप ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनके बाहर हो जाने से अब ईस्ट जोन की टीम को बड़ा झटका लगा है। चलिए जानते हैं आखिर ईशान के बाहर होने का कारण क्या है और उनकी जगह किस खिलाड़ी को जगह दी गई है।
दलीप ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट से बाहर हुए ईशान किशन, अब इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

जल्द ही दलीप ट्रॉफी 2025 के बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है, लेकिन इस शुरुआत से पहले ही ईस्ट जोन की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के कप्तान ईशान किशन अब इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। ईशान किशन की जगह टीम में आशीर्वाद स्वैन को मौका दिया गया है। अब 20 साल का यह खिलाड़ी ईस्ट जोन की टीम में ईशान किशन की जगह नजर आएगा। दरअसल, रिप्लेसमेंट की जानकारी उड़ीसा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा दी गई है। हालांकि कप्तान के बाहर हो जाने से टूर्नामेंट में टीम को बड़ा झटका लगा है।

ये खिलाड़ी करेगा अब टीम की कप्तानी

वहीं कप्तानी की बात की जाए तो अब टीम की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों में सौंपी गई है। पश्चिम बंगाल का यह बल्लेबाज भारत की ए टीम की कप्तानी कर चुका है। अब ईस्ट जोन की कप्तानी करते हुए भी दिखाई देगा। जानकारी दे दें कि हाल ही में खेली गई भारत और इंग्लैंड सीरीज में भी अभिमन्यु ईश्वरन भारतीय टीम का हिस्सा थे, हालांकि उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया था।

किस कारण से हुए बाहर?

वहीं अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ईशान किशन दलीप ट्रॉफी के इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर क्यों हुए। हालांकि अब सभी की नजरें 20 साल के आशीर्वाद स्वैन पर टिकी हैं। देखना होगा कि अब इस मौके को वह किस तरह से भुनाते हैं और दलीप ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करते हैं। उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात की जाए तो अब तक उन्होंने कुल 11 मैच खेले हैं, जिनकी 21 पारियों में उन्होंने 615 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 30.75 का रहा है। उनका प्रदर्शन एवरेज रहा है। हालांकि अब तक उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है, जबकि तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। बता दें कि वह बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी शानदार खिलाड़ी हैं।

28 से 31 अगस्त तक होगा मैच

दरअसल, दलीप ट्रॉफी 2025 के पहले क्वार्टर फाइनल में ईस्ट जोन और नॉर्थ जोन के बीच मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला 28 से 31 अगस्त तक बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में होगा। इस मुकाबले से पहले ईशान किशन का बाहर होना टीम को परेशानी में डाल रहा है। हालांकि कप्तानी के लिए अब अभिमन्यु ईश्वरन को चुना गया है। टीम में शरणदीप सिंह, उत्कर्ष सिंह, संदीप पटनायक, विराट सिंह, दानिश दास जैसे बड़े खिलाड़ी हैं, जबकि गेंदबाजी में मुकेश कुमार, आकाशदीप और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।