Neeraj Chopra And Himani Mor: ओलंपिक्स में गोल्ड और सिल्वर पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर से शादी रचा ली है। वर्तमान में दोनों अज्ञात जगह पर हनीमून मना रहे हैं। हिमानी और नीरज की शादी में जयवीर सिंह ने अहम भूमिका निभाई। वह ओलंपियन ने प्रशिक्षक हैं।
हिमानी की माँ मीना मोर ने बताया कि कोच जयवीर सिंह के जरिए नीरज चोपड़ा से उनके परिवार वालों की मुलाकात हुई थी। दोनों ही परिवार खेल से जुड़े थे। इसलिए रिश्ते और भी गहरे हुए। फिर नीरज और हिमानी की शादी की बात चली। दोनों परिवारों की मंजूरी से हिमाचल प्रदेश के सोलन में विवाह का आयोजन किया गया।
कौन हैं जयवीर सिंह? (Jaiveer Singh)
नीरज चोपड़ा के स्पोर्ट्स करियर में जयवीर सिंह ने अहम भूमिका निभाई है। जयवीर ने खेलों के नीरज का रुझान देखते हुए भाला फेंकना सिखाया। उन्होनें 2010 से 2011 तक ओलंपियन को प्रशिक्षित किया था। टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने अपने कोच जयवीर सिंह का आभार व्यक्त किया था। एक इंटरव्यू के बाद दौरान उन्होनें कहा था कि, “जयवीर भाला फेंक के लिए समर्पित हैं। कुछ चोटों के कारण उन्हें वह स्पोर्ट्स में अच्छा नहीं कर पाए लेकिन प्रशिक्षक के तौर पर प्रतिभाओं को निखार रहे हैं।”
कौन हैं हिमानी मोर?
नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर एक टेनिस खिलाड़ी हैं। वह हरियाणा ने सोनीपत में रहने वाली हैं। उन्होनें अपनी पढ़ाई साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से पूरी की है। वर्तमान में मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन विज्ञान में मास्टर्स कर रही हैं। साथ ही फ्रेंकलिन प्रियर्स यूनिवर्सिटी में पार्ट टाइम वॉलन्टियर असिस्टेंट टेनिस कोच के रूप में काम कर रही हैं। उन्हें स्पोर्ट्स में 14 साल से अधिक का अनुभव है। दो साल से खेल प्रबंधन से जुड़ी हुई हैं। एआईटी प्रतियोगिताओं में हिमानी ने वर्ष 2018 में खेलना शुरू किया था। की वेबसाइट के मुताबिक हिमानी 2018 में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय एकल में 42 और युगल में 27 रह चुकी हैं।
नीरज चोपड़ा से चुपके से रचाई शादी
रिपोर्ट के मुताबिक नीरज चोपड़ा और हिमानी ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में स्थित एक रीजॉर्ट में शादी रचाई। इसकी खबर भाला फेंक खिलाड़ी ने शादी के 48 घंटे बाद दी। विवाह समारोह में परिवार और करीबी लोग ही शामिल थे। सिर्फ 66 मेहमानों के मौजूदगी में दोनों ने सात फेरे लिये। ओलंपियन में इंस्टाग्राम पर वेडिंग फोटो को साझा करते हुए कहा, “अपने परिवार के साथ जीवन के नए अध्याय की शुरुआत। मैं हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूँ, जिसके कारण हम इस पल तक साथ आ पाए।”