Paris Olympics 2024: ओलंपिक 2024 का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने वाला है, जोकि 16 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा। ओलंपिक गेम्स में खिलाड़ियों को शामिल होने के लिए क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। वहीं, रविवार को मुक्केबाज अमित पंघाल के बाद एक और जैस्मीन लम्बोरिया ने मुक्केबाजी में ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर ली है।
57 किग्रा में भार में किया क्वालिफाई
दूसरे विश्व क्वालिफिकेशन मुक्केबाजी टूर्नामेंट में जैस्मीन लम्बोरिया ने 57 किग्रा भार में ओलंपिक का कोटा हासिल किया है। उन्होंने माली की मेरिन कमारा को 5-0 से हराकर पेरिस में होने वाले ओलंपिक में जगह पक्की है। आपको बता दें जैस्मीन लम्बोरिया ने राष्ट्रमंडल खेल में ब्रांज मेडल पाई हैं। वहीं, ओलंपिक क्वालिफाई करने वाली जैस्मीन 6वीं खिलाड़ी बन गई हैं।
Jaismine confirms #Paris2024 quota 😍✈️
Quota no 6️⃣ for 🇮🇳 🥳#PunchMeinHaiDum#2ndOlympicBoxingQualifiers#Boxing pic.twitter.com/8j8UxF3Bsy
— Boxing Federation (@BFI_official) June 2, 2024
अमित पंघाल ने भी हासिल किया कोटा
रविवार को ही अमित पंघाल ने दूसरे विश्व क्वालिफिकेशन मुक्केबाजी टूर्नामेंट में 51 किग्रा भार वर्ग में ओलंपिक 2024 का कोटा हासिल किया है। उन्होंने चीन के लियु चुआंग को हराकर ओलंपिक में जगह पक्की की है।
इन खिलाड़ियों ने की जगह पक्की
- लवलीना बोरगोहेन- 75 किग्रा
- निशांत देव- 71 किग्रा
- जैस्मीन लम्बोरिया- 57 किग्रा
- प्रीति पवार- 54 किग्रा
- अमित पंघाल- 51 किग्रा
- निकहत जरीन- 50 किग्रा
India's Boxing squad for Paris Olympics is final: 6 Indian boxers (4W | 2M) will be there:
Quota winners:
Women: Nikhat Zareen (50kg) | Preeti Pawar (54kg) | Jaismine Lamboriya (57kg) | Lovlina Borgohain (75kg)
Men: Amit Panghal (51kg) | Nishant Dev (71kg)
PS: At Tokyo… pic.twitter.com/EhOcvuipYV
— India_AllSports (@India_AllSports) June 2, 2024