भारत और पाकिस्तान का मुकाबला आज दोपहर 2:30 बजे दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को देखने के लिए क्रिकेट के कई दिग्गज मैदान में मौजूद रहेंगे। इसी कड़ी में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी स्टेडियम पहुंच चुके हैं। इसकी जानकारी उनकी पत्नी संजना गणेशन ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट कर दी।
जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि चोट के कारण वे चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। हालांकि, चोटिल होने के बावजूद बुमराह भारत और पाकिस्तान के इस महामुकाबले को देखने पहुंचे हैं।

हर तरफ इस हाई-वोल्टेज मैच
दरअसल, भारत और पाकिस्तान की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के इस बड़े टूर्नामेंट में आमने-सामने होने वाली हैं। भारत ने बांग्लादेश को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है, जबकि पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से हारने के बाद अब भारतीय टीम का सामना करने जा रही है। इस मुकाबले का क्रेज हर तरफ देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया से लेकर आम चर्चाओं तक, हर कोई इस हाई-वोल्टेज मैच की बात कर रहा है। सुबह से ही दोनों देशों के फैंस इस मुकाबले को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं और अपनी-अपनी टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
my man in the house 🫣♥️#INDvsPAK #ChampionsTrophy pic.twitter.com/OwpVUdswNz
— Sanjana Ganesan 🇮🇳 (@iSanjanaGanesan) February 23, 2025
जसप्रीत बुमराह भी मैच देखने पहुंचे
आज का मैच भारतीय टीम के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीत जाती है, तो वह चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी। जसप्रीत बुमराह भी इस मैच को देखने पहुंचे हैं, हालांकि वे इस मुकाबले में खेल नहीं रहे हैं। उम्मीद की जा रही थी कि लीग मुकाबलों के बाद बुमराह टीम से जुड़ सकते हैं, लेकिन उनकी चोट गंभीर होने के कारण वे इस समय एनसीए में आराम कर रहे हैं। बावजूद इसके, भारत और पाकिस्तान के इस बड़े मुकाबले से वे खुद को दूर नहीं रख सके और इसे देखने के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंच गए। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच दोपहर 2:00 बजे टॉस किया जाएगा।