बीते शुक्रवार को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की स्कैनिंग की गई थी। यह स्कैन बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हुआ था। वहीं, आज यानी शनिवार, 8 फरवरी को इसकी रिपोर्ट सामने आएगी, जिससे यह साफ हो जाएगा कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं। दरअसल, यह रिपोर्ट विशेषज्ञों द्वारा चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर को सौंपी जाएगी। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है।
रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह के स्कैन के बाद न्यूजीलैंड के डॉक्टर रोवन स्काउटन इसपर अपनी राय भी दे सकते हैं। इससे पहले, जनवरी में भी बुमराह का स्कैन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट उन्हें सौंपी गई थी। ऐसे में इस बार भी उनकी इंजरी की रिपोर्ट उन्हें भेजी जा सकती है।
उनकी जगह किसे किया जाएगा रिप्लेस?
दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जसप्रीत बुमराह को पीठ में दर्द महसूस हुआ था, जिसके चलते वह मैच के दौरान ही स्कैन के लिए गए थे। इंजरी के कारण उन्होंने अंतिम मुकाबले की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी। चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा। ऐसे में जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर बुमराह फिट नहीं होते हैं, तो उनकी जगह हर्षित राणा को रिप्लेस किया जा सकता है। हालांकि, बुमराह की चोट को लेकर आज स्थिति स्पष्ट हो सकती है। इसके साथ ही यह भी साफ हो सकता है कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आखिरी मुकाबले में खेलेंगे या नहीं।
20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ पहला मुकाबला
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड का ऐलान 18 जनवरी को किया गया था। चोटिल होने के बावजूद जसप्रीत बुमराह का नाम टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, चयन समिति ने यह भी स्पष्ट किया था कि बुमराह के बैकअप के रूप में अर्शदीप सिंह का नाम भी शामिल है। बता दें कि भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा, जबकि 23 फरवरी को टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। इसके बाद लीग स्टेज में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। इस बड़े टूर्नामेंट में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, ऐसे में जसप्रीत बुमराह की स्कैन रिपोर्ट का सभी भारतीय फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।