टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनका कोई स्पेल या विकेट नहीं बल्कि रिटायरमेंट को लेकर दिया गया बड़ा बयान है। दरअसल जसप्रीत बुमराह ने एक पॉडकास्ट में कहा है कि जब उनका शरीर उन्हें खेलने की इजाज़त नहीं देगा, तब वे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। ऐसे समय में जब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज टेस्ट क्रिकेट से विदाई ले चुके हैं, बुमराह का यह बयान फैंस को सोच में डाल रहा है।
दरअसल जसप्रीत बुमराह ने माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट शो में कहा कि एक खिलाड़ी के लिए लंबे समय तक हर फॉर्मेट में खेलते रहना आसान नहीं होता। उन्होंने साफ किया कि वे अपने शरीर की सुनते हैं और सोच-समझकर फैसला लेते हैं कि कब और क्या खेलना है। उन्होंने कहा, “मैं कुछ भी अधूरा छोड़ना नहीं चाहता, लेकिन अगर मुझे लगेगा कि शरीर साथ नहीं दे रहा, तो मैं तुरंत रुक जाऊंगा।”

जसप्रीत बुमराह का यह बयान क्यों मचा रहा हलचल?
बता दें कि ये बयान ऐसे वक्त आया है जब इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है और रोहित-विराट जैसे सीनियर खिलाड़ी पहले ही विदाई ले चुके हैं। बुमराह ने भले ही रिटायरमेंट की कोई तारीख नहीं बताई हो, लेकिन उनकी बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में वह अपने करियर को लेकर गंभीरता से सोच रहे हैं। दरअसल रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की और उसके कुछ दिन बाद ही विराट कोहली ने भी यही रास्ता अपनाया। इन दोनों दिग्गजों के अचानक लिए गए फैसलों ने फैंस को चौंका दिया।
ऐसे में रोहित-कोहली के बाद अब टीम की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों पर है, जिनमें शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाया गया है। वहीं बुमराह पहले ही टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी कर चुके हैं और अब वो खुद को लेकर सतर्क नजर आ रहे हैं।
क्या इंग्लैंड दौरे के बाद बुमराह भी लेंगे बड़ा फैसला?
दरअसल अब बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या बुमराह भी इंग्लैंड दौरे के बाद कोई अहम फैसला लेंगे? बुमराह ने जिस अंदाज में रिटायरमेंट को लेकर बात की है, वो साफ करता है कि वे भविष्य को लेकर सोच रहे हैं। दरअसल तेज गेंदबाजों के लिए फिटनेस बनाए रखना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है और बुमराह ने पहले भी पीठ और स्ट्रेस फ्रैक्चर जैसी गंभीर चोटों से जूझा है। हालांकि अभी वे अपनी बेस्ट फॉर्म में हैं और भारत की बॉलिंग अटैक के अहम हिस्सा हैं। लेकिन अगर उनका शरीर थकान का संकेत देता है, तो वह फौरन ब्रेक ले सकते हैं या फिर बड़े फॉर्मेट से दूरी बना सकते हैं। इंग्लैंड दौरे पर उनका प्रदर्शन इस मामले में अहम साबित हो सकता है।