ICC ODI Rankings: बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वनडे रैंकिंग की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में दो भारतीय गेंदबाजों की रैंकिंग में फायदा हुआ है। इसमें जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के नाम शामिल हैं। इन दोनों खिलाड़ियों रैंकिंग में 1-1 रैंक का फायदा हुआ है।
इस पायदान पहुंचे दोनों खिलाड़ी
ICC द्वारा जारी वनडे रैंकिंग की लिस्ट में भारती तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में आ गए हैं। बुमराह को 1 स्थान का फायदा हुआ है। वो अब छठें पायदान से खिसकर पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि बुमराह अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में पहले पायदान पर हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी 1 स्थान का फायदा हुआ है। कुलदीप 10 वें पायदान से खिसकर 9 वें पायदान पर आ गए हैं।
साउथ अफ्रीका के केशव महाराज पहले पायदान पर
ICC वनडे गेंदबाजी की रैंकिंग की लिस्ट में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज केशव महाराज पहले पायदान पर हैं। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान के अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान को ICC रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है। वो 1 पायदान के नुकसान के साथ 6ठें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं भारत के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराहज चौथे नंबर पर बने हुए हैं।