Jasprit Bumrah Ind vs Eng 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने 171 रनों से बढ़त बनाए हुए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 396 रनों का पीछा करते हुए 253 रनों पर ऑलआउट हो गई। जहां भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की। जिसके बदौलत उन्होंने कई कारनामे करते हुए रविंद्रचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है।
रविंद्रचंद्रन अश्विन को इस मामले में छोड़ा पीछे
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले के दूसरे दिन बेहतरीन गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 15.5 ओवर में 5 ओवर मेडन डाले और 45 रन देकर 6 विकेट चटकाए। इसी के साथ उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें इसके पहले पहले पायदान पर रविचंद्रन अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार थे। हालांकि बुमराह ने उनको पीछे छोड़ दिया है। बता दें रविचंद्रन अश्विन ने WTC 2023-25 में कुल 22 विकेट लिए हैं।
WTC 2023-25 सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी
- 24 विकेट- जसप्रीत बुमराह
- 22 विकेट- रविचंद्रन अश्विन
- 16 विकेट- मोहम्मद सिराज
- 12 विकेट- रविंद्र जड़ेजा
- 6 विकेट- मुकेश कुमार
ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने बुमराह
इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट निकालकर जसप्रीत बुमराह ने एक और कारनामा किया है। बुमराह ने भारत के लिए सबसे कम गेंदों में 150 विकेट पूरा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने उमेश यादव को पीछे छोड़ दिया है। बता दें जसप्रीत बुमराह ने 6781 गेंदों में ऐसा कारनामा किया है। जबकि उमेश यादव ने 7661 गेंदों में ये कारनामा करके दिखाया है।