MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? सामने आया बड़ा अपडेट

Written by:Neha Sharma
Published:
जसप्रीत बुमराह 23 जुलाई 2025 से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बुमराह इस सीरीज में अभी तक 2 मैच खेल चुके हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? सामने आया बड़ा अपडेट

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाने वाला टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति जैसा है। अगर शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को सीरीज में बने रहना है, तो मैनचेस्टर में जीत जरूरी है। इस सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है, और इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय खेमे से बड़ी खबर सामने आई है, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह पर बड़ा अपडेट

रिपोर्ट्स के अनुसार, जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट के लिए उपलब्ध है। बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। अगर वह खेलते हैं तो यह उनके लिए ओल्ड ट्रैफर्ड में पहला टेस्ट होगा, क्योंकि उन्होंने पहले कभी इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। मौजूदा सीरीज में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट और लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भी 5 विकेट लिए थे। तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट हासिल किए। हालांकि, वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण वह बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट से बाहर रहे थे।

इस सीरीज से पहले यह तय हो चुका था कि बुमराह केवल तीन टेस्ट खेलेंगे। अब तक वह पहले और तीसरे टेस्ट में हिस्सा ले चुके हैं, और मैनचेस्टर टेस्ट उनका तीसरा और आखिरी मुकाबला हो सकता है। बुमराह इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने दो टेस्ट में 21 की औसत से 12 विकेट चटकाए हैं। उनसे आगे केवल मोहम्मद सिराज हैं, जिन्होंने तीन टेस्ट में 13 विकेट लिए हैं।

इंग्लैंड में बुमराह का शानदार रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अब तक इंग्लैंड में 11 टेस्ट में 24.97 की औसत से 49 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें चार बार पांच विकेट हॉल शामिल हैं। मैनचेस्टर की पिच, जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, बुमराह की स्विंग और यॉर्कर गेंदबाजी के लिए आदर्श हो सकती है। उनकी मौजूदगी से भारतीय गेंदबाजी को और धार मिलेगी, खासकर तब जब इंग्लैंड के जो रूट जैसे बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं।