आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए जसप्रीत बुमराह, विमेंस कैटेगरी में एनाबेल सदरलैंड को मिला यह अवार्ड

जसप्रीत बुमराह को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। दिसंबर में उनके जबरदस्त प्रदर्शन के चलते बुमराह को इस खिताब से नवाजा गया है। वहीं, विमेंस कैटेगरी में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को दिया गया है।

Rishabh Namdev
Published on -

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया है। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें यह अवार्ड दिया गया। दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मेंनवंबर और दिसंबर में खेली गई थी, हालांकि इसका एक मैच जनवरी में भी खेला गया था।

दिसंबर में खेले गए तीन मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह ने 22 विकेट लिए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब दिया गया। जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न और ब्रिस्बेन में 18 विकेट लिए, जबकि एडिलेड में उन्होंने चार विकेट चटकाए।

नॉमिनेशन लिस्ट में पैट कमिंस और डैन पैटरसन का नाम शामिल था

बुमराह के अलावा इस नॉमिनेशन लिस्ट में पैट कमिंस और साउथ अफ्रीका के डैन पैटरसन का नाम भी शामिल था। पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दिसंबर में तीन टेस्ट मैच खेले, जिसमें 17 विकेट अपने नाम किए। वहीं, साउथ अफ्रीका के डैन पैटरसन ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ एक-एक टेस्ट मैच खेला, जिसमें उन्होंने कुल 13 विकेट लिए।

विमेंस कैटेगरी में एनाबेल सदरलैंड को मिला खिताब

वहीं, महिलाओं की कैटेगरी में एनाबेल सदरलैंड को प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर सदरलैंड ने दिसंबर महीने में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दिसंबर में कुल पांच वनडे मैच खेले, जिसमें दो शतक लगाए और नौ विकेट अपने नाम किए। भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज में सदरलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 122 रन बनाए। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में उन्होंने 147 रन बनाने के साथ-साथ तीन विकेट भी झटके। इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड दिया गया है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News