MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

क्या तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी? लॉर्ड्स टेस्ट में बदलेगा इंडिया का विनिंग कॉम्बिनेशन!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
एजबेस्टन टेस्ट में मोहम्मद सिराज और आकाशदीप की घातक गेंदबाजी ने भारत को 336 रन से जीत दिलाई। लेकिन तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या टीम इंडिया अपनी जीत वाली प्लेइंग XI को तोड़ेगी या फिर जसप्रीत बुमराह को बाहर बैठना पड़ेगा।
क्या तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी? लॉर्ड्स टेस्ट में बदलेगा इंडिया का विनिंग कॉम्बिनेशन!

भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हराकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। दरअसल इस जीत के बाद सबकी निगाहें अब लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट पर टिकी हैं। बता दें कि जसप्रीत बुमराह, जिन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था, अब वापसी के लिए लगभग तैयार हैं। वहीं मैच के बाद जब कप्तान शुभमन गिल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ एक शब्द कहा “निश्चित रूप से।” इससे साफ हो गया कि बुमराह की प्लेइंग XI में वापसी तय है।

दरअसल बुमराह की वापसी एक तरह से तय है, लेकिन टीम मैनेजमेंट के लिए असली चुनौती यह है कि किस गेंदबाज को बाहर किया जाएगा। एजबेस्टन टेस्ट में सिराज ने 7 और डेब्यू कर रहे आकाशदीप ने 10 विकेट झटके, जिनका प्रदर्शन शानदार रहा। \

इस गेंदबाज को बैठना पड़ेगा बाहर?

हालांकि सबसे कमजोर कड़ी प्रसिद्ध कृष्णा नजर आ रहे हैं, जो दोनों पारियों में असरदार साबित नहीं हो पाए। ऐसे में माना जा रहा है कि बुमराह की वापसी से प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर बैठना पड़ सकता है। हालांकि टीम मैनेजमेंट आखिरी फैसला पिच और कंडीशन को देखकर लेगा। वहीं कप्तान गिल की आक्रामक कप्तानी की खूब तारीफ हो रही है। उनकी कप्तानी में गेंदबाजों को पूरी आजादी मिली है और इसी का नतीजा रहा कि इंग्लैंड 608 रन के लक्ष्य के जवाब में 271 पर ही ढेर हो गई।

दूसरे टेस्ट मैच का पूरा हाल

दरअसल भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 587 रन बनाए थे। वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रन ही बना सकी थी। जबकि भारत ने 180 रनों की बढ़त के बाद दूसरी पारी में फिर से शानदार बल्लेबाजी की और शुभमन गिल के शतक के साथ 427 रन बनाकर पारी घोषित की। जिसके चलते इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य मिला, जिसके सामने मेजबान टीम 271 पर सिमट गई और भारत ने यह मैच 336 रनों से जीत लिया।