ICC ने जारी की ताजा रैंकिंग, भारत के इस खिलाड़ी ने नंबर एक पर जमाया कब्ज़ा, पढ़ें खबर

आईसीसी की ओर से बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने कमाल किया है। बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों को जबर्दस्त फायदा हुआ है, हालांकि जसप्रीत बुमराह अभी टेस्ट में टॉप पोजीशन पर बरकरार हैं।

आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी की गई रैंकिंग में एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने नंबर वन की पोजीशन कायम रखी है। बता दें कि आईसीसी ने टेस्ट की ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को भी फायदा हुआ है। इस समय भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसमें भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। मोहम्मद सिराज ने पहले मुकाबले में सात विकेट लेकर अपनी पोजीशन को और मजबूत किया है।

मोहम्मद सिराज अब अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। बता दें कि इस समय मोहम्मद सिराज 12वीं रैंक पर आ गए हैं। उनके पास कुल 718 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने कमाल करते हुए छह स्थान का फायदा लिया है। अब कुलदीप यादव 644 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

बल्लेबाजी में किसने जमाया कब्जा?

अगर टेस्ट रैंकिंग पर नजर डाली जाए तो इस समय बल्लेबाजी में टॉप पर इंग्लैंड के जो रूट बरकरार हैं। जो रूट के कुल 908 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि दूसरे नंबर पर भी इंग्लैंड के हैरी ब्रुक 868 रेटिंग पॉइंट्स के साथ मौजूद हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 850 रेटिंग पॉइंट्स, चौथे पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 816 रेटिंग पॉइंट्स और पांचवें पर साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा 790 रेटिंग पॉइंट्स के साथ मौजूद हैं। बता दें कि टॉप टेन में केवल दो भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं सातवें नंबर पर यशस्वी जयसवाल 789 रेटिंग पॉइंट्स के साथ और आठवें नंबर पर ऋषभ पंत 761 रेटिंग पॉइंट्स के साथ।

गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने कमाल किया

गेंदबाजी पर नजर डाली जाए तो इस समय टॉप पर भारत के जसप्रीत बुमराह 885 रेटिंग पॉइंट्स के साथ मौजूद हैं। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा 851 रेटिंग पॉइंट्स के साथ, तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मैट हेनरी 846 रेटिंग पॉइंट्स के साथ, चौथे पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 838 रेटिंग पॉइंट्स के साथ और पांचवें पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 815 रेटिंग पॉइंट्स के साथ मौजूद हैं।

ऑलराउंडर्स पर डालें नजर

वहीं, ऑलराउंडर्स में इस समय भारत के रविंद्र जडेजा 430 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं। जडेजा ने लंबे समय से इस स्थान को बरकरार रखा है। दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज 305 रेटिंग पॉइंट्स के साथ, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स तीसरे नंबर पर 295 रेटिंग पॉइंट्स के साथ, चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर 284 रेटिंग पॉइंट्स के साथ और पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 270 रेटिंग पॉइंट्स के साथ मौजूद हैं।


Other Latest News