भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस हार के बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना हो रही है, लेकिन इसी बीच जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना सिंह ने एक भावुक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में उन्होंने जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन को लेकर गर्व जताया हैं।
दरअसल जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया। बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट में कुल 9 विकेट अपने नाम किए। बुमराह ने पहली पारी में चार विकेट और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए हैं।
जानिए संजना गणेशन ने इंस्टाग्राम पर क्या शेयर किया
जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें उन्होंने अपने बेटे अंगद के हाथ में मैच की बाल पकड़ाई है। इस स्टोरी पर उन्होंने लिखा कि “आज और हर दिन आप पर गर्व है पापा” यह तस्वीर फैंस को बेहद पसंद आ रही है। बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं और अब उन्होंने 13 बार 5 विकेट से ज्यादा अपने नाम कर लिए हैं। इसके चलते उन्होंने पाकिस्तान के शोएब अख्तर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इसी के साथ जसप्रीत बुमराह 20 से कम की औसत से 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
जसप्रीत बुमराह का नाम आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया
बता दें कि जसप्रीत बुमराह का नाम आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया है। इसके साथ ही उन्हें ‘सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड’ भी दिया जा सकता है। अगर जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट क्रिकेट ऑफ़ द ईयर चुने जाते हैं, तो यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। बता दें कि इस नॉमिनेशन लिस्ट में जो रूट, हैरी ब्रूक और ट्रेविस हेड का भी नाम शामिल है।