खेल, डेस्क रिपोर्ट। दुनिया की सबसे कामयाब महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने शायद क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है। बीसीसीआई के अधिकारी ने संकेत दिए है कि 24 सितम्बर को ‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाने वाला मुकाबला ‘चकदा एक्सप्रेस’ का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।
39 वर्षीय गोस्वामी को जुलाई में श्रीलंका में पिछली 50 ओवरों की सीरीज से चूकने के बाद शुक्रवार को इंग्लैंड में तीन एकदिवसीय मैचों के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया था। यहीं माना जा रहा है कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने झूलन से अवश्य बात की होगी। जानकारी के मुताबिक, टीम प्रबंधन ने गोस्वामी से युवा तेज गेंदबाजों का एक पूल बनाने के बारे में बात की थी, जो सभी प्रारूपों में काम कर सकते हैं।
ये भी पढ़े … श्रीकृष्ण, राधा की ‘अश्लील’ पेंटिंग बेचने पर अमेजन के खिलाफ शिकायत दर्ज
हालांकि, गोस्वामी जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली थी, लेकिन फिटनेस के मुद्दों के कारण चूक गई। उन्होंने जुलाई के मध्य में ही पूरी तरह से फिटनेस हासिल कर ली और वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मेडिकल स्टाफ से मंजूरी के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई।
बता दे, गोस्वामी आखिरी बार इस साल मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप के दौरान भारत के लिए खेलती हुई नजर आई थी। बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार, “बीसीसीआई उन्हें उचित विदाई देने के लिए उत्सुक था, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के अंतिम ग्रुप गेम से पहले एक साइड स्ट्रेन लेने के बाद झूलन मैदान पर अलविदा नहीं कह सकती थी। झूलन ने 2018 के बाद से T20I नहीं खेला है, जबकि अक्टूबर 2021 में उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
ये भी पढ़े … कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ में हुई महिमा चौधरी की एंट्री, सामने आया फर्स्ट लुक, यहां देखे
ऐसा रहा है उनका करियर
झूलन तीन फोर्मट्स में 352 विकेट के साथ महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। झूलन ने मार्च 2002 में 19 साल की उम्र में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की और दो दशकों के दौरान उन्होंने 12 टेस्ट, 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 201 एकदिवसीय मैच खेले। उन्होंने 6 एकदिवसीय वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधितित्व किया है।
आपको बता दें, भारत इंग्लैंड में 10, 13 और 15 सितंबर को तीन टी20 मैच खेलेगा, जबकि उसके बाद 18, 21 और 24 सितंबर को वनडे मैच खेलेगा।