MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

IPL चैंपियन जीतेश शर्मा का बड़ा फैसला, अब इस टीम में होंगे शामिल

Written by:Neha Sharma
Published:
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज जीतेश शर्मा ने एक बड़ा फैसला लिया है। वह जल्द ही घरेलू क्रिकेट में एक नई टीम का हिस्सा बनेंगे। जीतेश शर्मा के लिए पिछले कुछ महीने काफी शानदार रहे हैं, वह आईपीएल चैंपियन आरसीबी की टीम का हिस्सा थे।
IPL चैंपियन जीतेश शर्मा का बड़ा फैसला, अब इस टीम में होंगे शामिल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 2025 में 18 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत में कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई, जिनमें भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज जीतेश शर्मा का नाम भी शामिल है। जीतेश ने न केवल अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा, बल्कि कुछ मैचों में कप्तानी कर टीम को नई दिशा भी दी। अब, अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए जीतेश ने एक बड़ा फैसला लिया है। वह जल्द ही घरेलू क्रिकेट में एक नई टीम का हिस्सा बनेंगे।

विदर्भ से बड़ौदा का सफर

आगामी 2025-26 घरेलू क्रिकेट सीजन में जीतेश शर्मा विदर्भ की टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इसके बजाय, वह बड़ौदा की ओर से मैदान पर उतरेंगे। पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में जीतेश को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, क्योंकि विदर्भ के कप्तान और मुख्य विकेटकीपर अक्षय वडकर को प्राथमिकता दी गई थी। हालांकि, जीतेश ने करुण नायर की कप्तानी में विदर्भ के लिए व्हाइट-बॉल क्रिकेट में हिस्सा लिया था। अब बड़ौदा के लिए यह बदलाव उनके करियर, खासकर रेड-बॉल क्रिकेट में, एक नया अध्याय शुरू कर सकता है।

रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी की उम्मीद

जीतेश शर्मा ने अपने फर्स्ट-क्लास करियर की शुरुआत 2015-16 सीजन में की थी, लेकिन अब तक वह केवल 10 फर्स्ट क्लास मैच ही खेल पाए हैं। इन मैचों में उन्होंने 24.48 की औसत से 661 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। उनका आखिरी फर्स्ट-क्लास मैच जनवरी 2024 में था, और तब से वह लगभग डेढ़ साल से रेड-बॉल क्रिकेट से दूर हैं। बड़ौदा के लिए यह नया मौका उनकी रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

स्वप्निल सिंह का भी नया सफर

जीतेश के अलावा, उनके आरसीबी साथी स्वप्निल सिंह भी घरेलू क्रिकेट में नई शुरुआत करने जा रहे हैं। स्वप्निल आगामी सीजन में त्रिपुरा के लिए खेलेंगे। उन्होंने पिछले सीजन (2024-25) में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया था। दोनों खिलाड़ियों के ये ट्रांसफर उनके करियर को नई दिशा देने की दृष्टि से अहम माने जा रहे हैं।