भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि अब तक इंग्लैंड का यह फैसला सही साबित होता दिख रहा है, लेकिन भारतीय टीम भी मुकाबले में ज्यादा पीछे नहीं है। स्कोर की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले दिन 251 रन बना लिए हैं लेकिन अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं। इस मुकाबले में इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक जो रूट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
पहले दिन जो रूट ने 99 रन बना लिए हैं और वह अभी भी क्रीज़ पर टिके हुए हैं। जो रूट ने 191 गेंदों का सामना किया है, जिसमें नौ चौके लगाए हैं। पिछले कुछ समय में जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं। वहीं अब वह एक और बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने जा रहे हैं।
जो रूट ने तोड़ा इन दिग्गज खिलाड़ियों का रिकॉर्ड
दरअसल, जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाकर जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 103वां 50+ स्कोर बनाया। अब तक जो रूट ने टेस्ट में 36 शतक और 67 अर्धशतक लगाए हैं। अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने वालों की लिस्ट में जो रूट संयुक्त रूप से रिकी पोंटिंग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं। तीसरे टेस्ट में जो रूट शतक जड़ने से मात्र एक रन दूर हैं। अगर वह एक रन और बना लेते हैं तो टेस्ट करियर का 37वां शतक लगा देंगे।
सचिन ने कितनी बार बनाया 50 से ज्यादा बार स्कोर?
जानकारी दे दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 50 से अधिक का स्कोर बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 119 बार 50+ का आंकड़ा पार किया है। उन्होंने अपने करियर में 51 टेस्ट शतक लगाए, जबकि 68 अर्धशतक जड़े। उन्होंने कुल 329 पारियों में यह कारनामा किया। अब दूसरे नंबर पर जो रूट का नाम शामिल हो गया है। जो रूट ने 103 बार 50+ स्कोर बनाया है। अब तक रूट ने 284 पारियों का सामना किया है। तीसरे नंबर पर जैक कैलिस (103) और चौथे नंबर पर रिकी पोंटिंग (103) हैं, जबकि पांचवें नंबर पर भारत के राहुल द्रविड़ हैं। राहुल द्रविड़ ने 99 बार 50+ स्कोर किया और उन्होंने 286 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की।





