जो रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने

हेडिंग्ले टेस्ट में जो रूट ने इतिहास रचते हुए सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इंग्लैंड की सरज़मीं पर भारत के खिलाफ अब सबसे ज्यादा रन रूट के नाम हो चुके हैं। वहीं भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए, जिसमें पंत ने 134 और गिल ने 147 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जो रूट ने एक बड़ा माइलस्टोन हासिल किया। जैसे ही उन्होंने 2 रन पूरे किए, उन्होंने सचिन तेंदुलकर का इंग्लैंड में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं भारत की पहली पारी में ऋषभ पंत और शुभमन गिल के शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने 471 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

दरअसल भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 471 रन बनाए। इस स्कोर की नींव युवा ओपनर शुभमन गिल और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने रखी। गिल ने 147 रन की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने जबरदस्त आत्मविश्वास और तकनीक का प्रदर्शन किया। वहीं पंत ने आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए 134 रन बनाए और इंग्लैंड की गेंदबाज़ी को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। गेंदबाज़ी में इंग्लैंड की ओर से जोश टंग और बेन स्टोक्स को चार-चार विकेट मिले, लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने किसी भी गेंदबाज़ को हावी नहीं होने दिया।

जो रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

दरअसल इंग्लैंड की पहली पारी में जो रूट ने जैसे ही दो रन बनाए, उन्होंने भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सचिन ने इंग्लैंड में भारत के खिलाफ 17 टेस्ट मैचों में 1575 रन बनाए थे, जबकि रूट ने अब 16वें टेस्ट में ही यह आंकड़ा पार कर लिया। रूट अब इंग्लैंड में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। यह रिकॉर्ड लंबे समय से सचिन के नाम था, जिसे तोड़ना आसान नहीं माना जाता था। रूट की यह उपलब्धि उनकी निरंतरता और क्लास का सही उदाहरण है।

इंग्लैंड का इस मैच में हाल

वहीं दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी करते हुए टीम को भी मैच में वापसी करवाई। दरअसल टीम ने तीन विकेट पर 209 रन बना लिए हैं। इंग्लिश ओपनर बेन डकेट 62 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जो रूट 28 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए। दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर ओली पॉप 100 रन बनाकर और हैरी ब्रुक 0 रन पर डटे हुए थे। वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाएं है। अगर भारत जल्दी-जल्दी विकेट चटकाने में कामयाब रहता है, तो वह इस मैच को अपने पक्ष में मोड़ सकता है। हालांकि इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी लंबी है ।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News