MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

जो रूट का धमाल जारी, भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भी ठोका शतक, बनाए कई रिकॉर्ड

Written by:Neha Sharma
Published:
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 137 गेंदों में 12 चौकों की मदद से शतक जमाया।
जो रूट का धमाल जारी, भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भी ठोका शतक, बनाए कई रिकॉर्ड

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 137 गेंदों में 12 चौकों की मदद से शतक जमाया। इससे पहले रूट ने लॉर्ड्स और मैनचेस्टर टेस्ट में भी शतक लगाए थे। इस तरह इस सीरीज में उन्होंने शतकों की हैट्रिक पूरी कर ली। जब इंग्लैंड मुश्किल में था, तब हैरी ब्रूक और जो रूट की साझेदारी ने टीम को संभाला। रूट का यह टेस्ट करियर का 39वां शतक है।

जो रूट का रिकॉर्डतोड़ शतक

जो रूट ने भारत के खिलाफ अपने करियर का 13वां शतक जड़ा, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा भारत के खिलाफ सबसे अधिक है। इससे पहले उन्होंने लॉर्ड्स में 104 और मैनचेस्टर में 150 रन बनाए थे। अब ओवल में भी उनकी शतकवीर पारी ने उन्हें रिकॉर्ड बुक में एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ 11 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इस सीरीज में रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जबकि पहले स्थान पर कप्तान शुभमन गिल हैं जिन्होंने 754 रन बनाए हैं।

WTC में 6000 रन पूरे

ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में ही रूट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 6000 रन पूरे कर लिए। यह उपलब्धि उन्होंने अपने 69वें मैच में 53.27 की औसत से हासिल की है, जिसमें 21 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रूट अब शीर्ष पर हैं। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (4278 रन) और तीसरे पर मार्नस लाबुशेन (4225 रन) हैं। इस लिस्ट में भारत का कोई भी बल्लेबाज टॉप-10 में नहीं है, ऋषभ पंत 11वें नंबर पर हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जो रूट अब चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कुमार संगाकारा (38 शतक) को पीछे छोड़ते हुए 39वां शतक लगाया। इस सूची में भारत के सचिन तेंदुलकर 51 शतकों के साथ पहले स्थान पर हैं। उनके बाद साउथ अफ्रीका के जॉक कैलिस (45 शतक) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (41 शतक) हैं। रूट का यह फॉर्म इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दृष्टि से बेहद अहम साबित हो सकता है।