भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज का चौथा मैच ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। इस अहम मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के पास एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा अवसर है। रूट मैनचेस्टर में 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए उन्हें इस मैदान पर सिर्फ 22 रनों की जरूरत है। जिस फॉर्म में रूट इस समय हैं, उसे देखते हुए यह रिकॉर्ड उनके लिए आसान नजर आ रहा है।
मैनचेस्टर में रूट का शानदार रिकॉर्ड
मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान जो रूट के लिए हमेशा से खास रहा है। इस मैदान पर उन्होंने अब तक 11 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 65.20 की शानदार औसत से 978 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रूट पहले स्थान पर हैं। उनके बाद इंग्लैंड के दिग्गज डेनिस कॉम्प्टन का नाम है, जिन्होंने 8 मैचों में 81.80 की औसत से 818 रन बनाए। तीसरे नंबर पर माइकल एथर्टन (10 मैच, 729 रन, 40.50 औसत), चौथे पर एलेक स्टीवर्ट (9 मैच, 704 रन, 58.66 औसत), और पांचवें पर लियोनार्ड हटन (9 मैच, 701 रन, 50.07 औसत) हैं।
मैनचेस्टर में रूट की यादगार पारी
जो रूट का मैनचेस्टर के साथ खास रिश्ता रहा है। इस मैदान पर उनकी सबसे यादगार पारी 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ आई थी, जब उन्होंने 254 रनों की शानदार दोहरी शतकीय पारी खेली थी। इस पारी में रूट ने 27 चौके लगाए और इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उसी मैच की दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 71 रन बनाए थे। हाल ही में 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी टेस्ट में रूट ने पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में नाबाद 62 रनों की पारी खेली थी। ये आंकड़े बताते हैं कि मैनचेस्टर में रूट का बल्ला हमेशा रन उगलता है।
रूट की मौजूदा फॉर्म
जो रूट इस सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले तीन टेस्ट में लगातार रन बनाए हैं और उनकी बल्लेबाजी इंग्लैंड की रीढ़ रही है। इस सीरीज में उनके दो अर्धशतक और एक शतक ने उनकी टीम को कई बार मुश्किल से उबारा है। मैनचेस्टर में उनके रिकॉर्ड और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि 22 रन बनाकर 1000 रनों का आंकड़ा पार करना उनके लिए महज औपचारिकता हो सकता है।





