MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

18 साल के इस खिलाड़ी ने बना दिया इतिहास, यूथ वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने

Written by:Rishabh Namdev
Published:
साउथ अफ्रीका के 18 साल के जोरिच वैन शैल्विक ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, वे दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने यूथ वनडे सीरीज में दोहरा शतक जड़ा है। उन्होंने जिंबॉब्वे के खिलाफ कुल 215 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 19 चौके और छह छक्के लगाए।
18 साल के इस खिलाड़ी ने बना दिया इतिहास, यूथ वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने

क्रिकेट की दुनिया में एक नया नाम चर्चा में है। दरअसल, यह नाम 18 साल के ज़ोरिच वैन शैल्विक का है। इस खिलाड़ी ने मात्र 18 साल की उम्र में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। दरअसल, इस समय दक्षिण अफ्रीका और जिंबॉब्वे की अंडर-19 टीम के बीच यूथ वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दौरान ही दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने दोहरा शतक जड़ा है। राजधानी हरारे में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में इस बल्लेबाज ने इतिहास रचा। मैच में ओपन करते हुए उन्होंने दोहरा शतक जड़ दिया और यूथ वनडे के इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए।

दरअसल, ज़ोरिच वैन शैल्विक ने गजब की बल्लेबाजी की। जैसे ही वह मैदान पर उतरे, उन्होंने धमाकेदार छक्के-चौके जड़े। उन्होंने पहले ओवर के दूसरे ही ओवर में लगातार तीन चौके जड़ दिए और यह साफ कर दिया कि वह आज अलग ही रंग में खेलने वाले हैं। उन्होंने पहले क्रीज पर अपना पैर जमाया, 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

मात्र इतनी गेंदों में बनाया दोहरा शतक

लेकिन अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया। मात्र 86 गेंदों में उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया। शतक के दौरान उन्होंने 10 चौके और दो छक्के जड़े। लेकिन उनकी पारी सिर्फ शतक तक नहीं रुकी, उन्होंने अपनी पारी को आगे बढ़ाने के लिए और भी शानदार बल्लेबाजी की और क्रीज पर टिके रहे। दक्षिण अफ्रीका के 18 साल के ज़ोरिच वैन शैल्विक ने 145 गेंदों में दोहरा शतक पूरा कर लिया और यूथ वनडे इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। हालांकि, वे 215 रन बनाकर आउट हो गए।

कितना बड़ा लक्ष्य दिया?

उनकी इस शानदार पारी के चलते साउथ अफ्रीका ने जिंबॉब्वे को 385 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। अपनी पारी के दौरान इस खिलाड़ी ने 140.52 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 19 चौके व छह छक्के जड़े। बता दें कि इस खिलाड़ी ने मंगलवार को ही बांग्लादेश टीम के खिलाफ 164 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि, उस दौरान वह दोहरा शतक नहीं जड़ पाए थे लेकिन जिंबॉब्वे की टीम के खिलाफ उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया।