टीम इंडिया के बल्लेबाज करुण नायर लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर चर्चा में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले ये उम्मीद थी कि करुण अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित करेंगे। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही उन्होंने घरेलू टीम विदर्भ से अलग होने का फैसला कर लिया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब वह अपने करियर के दूसरे फेज में शानदार फॉर्म में हैं। करुण दो साल से विदर्भ की टीम का हिस्सा थे और हाल ही में रणजी ट्रॉफी जीत में उनकी अहम भूमिका रही थी।
करुण नायर लंबे समय से भारतीय टीम में वापसी का इंतजार कर रहे थे वहीं अब उन्हें इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में मौका मिला है भारत 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगा ऐसे में अगर करुण नायर को इस मुकाबले में मौका मिलता है तो वह बड़ी पारी खेल कर अपनी जगह को पक्की कर सकते हैं।

पुरानी टीम कर्नाटक से जुड़ने की तैयारी
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, करुण नायर अब दोबारा अपनी पुरानी टीम कर्नाटक से जुड़ने की तैयारी कर रहे हैं। खराब फॉर्म की वजह से उन्हें दो साल पहले कर्नाटक टीम से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने विदर्भ का रुख किया। यहां उन्होंने खुद को साबित किया और रणजी 2023-24 में 4 शतक समेत कुल 863 रन ठोके। फाइनल में 88 रन की उनकी पारी ने टीम को चैंपियन बनाया। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी करुण ने 5 शतक जड़कर अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया था। अब माना जा रहा है कि वापसी के लिए उन्होंने फिर से कर्नाटक की राह पकड़ी है।
विदर्भ टीम को एक और बड़ा झटका लगा
करुण के साथ-साथ विदर्भ टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान और सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा भी अगला सीजन किसी और टीम के साथ खेलने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, जितेश बड़ौदा की टीम से जुड़ेंगे जहां उनके IPL टीममेट क्रुणाल पंड्या कप्तानी कर रहे हैं। जितेश ने हाल ही में RCB को IPL 2025 जीताने में अहम भूमिका निभाई थी और अब वो घरेलू स्तर पर नई चुनौती के लिए तैयार दिखते हैं। जल्द ही उनके बड़ौदा से जुड़ने की औपचारिकताएं पूरी हो सकती हैं। दोनों ही खिलाड़ी शानदा फॉर्म में हैं ऐसे में टीम को बड़ा झटका लगेगा ही साथ में इनकी जगह रिप्लेसमेंट ढूंढना आसान नहीं होगा।