टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की टेस्ट सीरीज से पहले और विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बीच बीसीसीआई ने इंडिया A की 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ये टीम इंग्लैंड दौरे पर दो चार दिवसीय मैच खेलेगी, जो टेस्ट टीम में संभावित खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका साबित हो सकता है। ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है, जिन्होंने लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।
इंडिया A की टीम में सबसे ज्यादा चर्चा करुण नायर और इशान किशन की वापसी को लेकर हो रही है। करुण नायर ने भारत के लिए 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा था, लेकिन इसके बाद वो टीम से बाहर हो गए थे। अब घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म की बदौलत उन्हें दोबारा मौका मिला है।

ईशान किशन की 2 साल बाद वापसी
वहीं इशान किशन भी करीब दो साल बाद रेड बॉल क्रिकेट में लौटे हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट 2023 में खेला था और अब एक बार फिर खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। नायर की वापसी खास इसलिए भी है क्योंकि भारत को इंग्लैंड जैसी कंडीशन में अनुभव की जरूरत होगी और अगर वे इंडिया A में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो सीनियर टीम में वापसी के दरवाजे खुल सकते हैं। इंडिया A की इंग्लैंड दौरा 30 मई से शुरू होगा, जहां टीम दो चार दिवसीय मुकाबले खेलेगी। पहला मुकाबला 30 मई से 2 जून तक कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 6 से 9 जून तक नॉर्थम्प्टन में होगा।
बड़े सितारे भी जुड़ेंगे
दरअसल यह सीरीज भारतीय टीम की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है, खासकर तब जब मुख्य टीम को इंग्लैंड के खिलाफ कठिन टेस्ट सीरीज खेलनी है। शुभमन गिल और साई सुदर्शन जैसे युवा खिलाड़ियों को भी इस दौरे में शामिल किया गया है, जो दूसरे मुकाबले से टीम से जुड़ेंगे। इसका मकसद है कि भारत के बड़े टेस्ट सितारे इंग्लिश पिचों का अनुभव हासिल कर सकें और टीम इंडिया के लिए लंबी रेस के घोड़े साबित हों। बता दें कि इंडिया A टीम में यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान जैसे शानदार बल्लेबाजों को मौका मिला है। वहीं तेज गेंदबाजों में खलील अहमद, आकाश दीप, तुषार देशपांडे जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें तो मानव सुथार और तनुष कोटियन जैसे युवा स्पिनर टीम का हिस्सा हैं।
यह रहा टीम का पूरा स्क्वाड:
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।