इस दिग्गज क्रिकेटर ने क्रिकेट छोड़ थाम लिया राजनीति का दामन, इस पार्टी में हुए शामिल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने अब एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, स्टार बल्लेबाज़ ने भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया है। अब क्रिकेट में जलवा दिखाने के बाद यह खिलाड़ी राजनीति में भी जलवा दिखाने के लिए तैयार है।

भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने भारतीय टीम में कई शानदार पारियां खेली हैं, लेकिन अब पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव राजनीति के मैदान पर भी उतर गए हैं। दरअसल, जाधव ने अब भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। केदार जाधव मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने वाले हैं। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी मौजूद रह सकते हैं।

बता दें कि केदार जाधव भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। ऐसे में उनके दुनिया भर में कई फैंस हैं। अब राजनीति की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा में शामिल हो जाने से केदार जाधव को उनके क्रिकेट फैंस का भी सपोर्ट मिल सकता है।

शानदार रहा है इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (kedar Jadhav)

केदार जाधव के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो भारत के लिए उन्होंने 2014 में डेब्यू किया था, जबकि उन्होंने 2020 तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 73 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिनमें 1389 रन बनाए। इस दौरान केदार जाधव ने दो शतक और छह अर्धशतक भी लगाए। जबकि उन्होंने भारतीय टीम के लिए नौ T20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं, जिनकी छह पारियों में उन्होंने 122 रन बनाए हैं। T20 में केदार जाधव का सर्वोच्च स्कोर 58 रन रहा है।

कब खेला था आखिरी मुकाबला? (Kedar Jadhav)

बता दें कि केदार जाधव महेंद्र सिंह धोनी के सबसे करीबी खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला, जबकि महेंद्र सिंह धोनी के साथ भारतीय टीम में भी रहे। केदार ने आरसीबी, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों के लिए मैच खेले हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 95 मुकाबले खेले, जिनमें 1208 रन बनाए। केदार जाधव के बल्ले से आईपीएल में चार अर्धशतक निकले। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने आखिरी मुकाबला न्यूज़ीलैंड की टीम के खिलाफ 2020 में खेला था।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News