MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

IPL 2024: लखनऊ से राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए केशव महाराज, ये रहा उनका क्रिकेट करियर

Published:
IPL 2024: लखनऊ से राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए केशव महाराज, ये रहा उनका क्रिकेट करियर

Keshav Maharaj joines Rajasthan Royals: टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरूआत हो चुकी है। सभी टीमें अपना एक-एक मुकाबले खेल चुकी हैं। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां प्रसिद्ध कृष्णा की जगह साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर केशव महाराज को टीम में शामिल कर लिया गया है।

लखनऊ सुपरजॉयंट्स टीम का हिस्सा थे महाराज

गौरतलब है कि IPL 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी केशव महाराज लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीम का हिस्सा थे। हालांकि, वह आधिकारिक रूप से टीम में शामिल नहीं थे। उन्हें लखनऊ की टीम में ट्रेनिंग खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया था। लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की चोटिल होने की वजह से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

बेस प्राइस पर टीम में शामिल

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने केशव महाराज को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए में टीम में शामिल किया है। वहीं बात करें प्रसिद्ध कृष्णा की तो वह चोटिल होने के कारण IPL 2024 के पूरे लीग से बाहर हो गए हैं। उन्होंने अपने बाएं पैर की क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी करवाई है, जिसके कारण वह रिहैब में हैं।

ये रहा महाराज का क्रिकेट करियर

केशव महाराज साउथ अफ्रीका के एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट में कुल 27 मैच खेले हैं। इस दौरान महाराज ने 24 विकेट के साथ 671 रन भी बनाए हैं। वहीं एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 44 मैच खेले हैं, जिसमें 55 विकेट के साथ 1,686 रन भी बनाए हैं। जबकि अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में महाराज ने अब तक कुल 55 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 158 विकेट भी लेने के साथ कुल 5,055 रन बनाए हैं।