MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

KKR की टीम करेगी हैरान! आईपीएल 2026 से पहले 24 करोड़ के इस खिलाड़ी को करेगी रिलीज

Written by:Rishabh Namdev
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने एक बड़ा और चौंकाने वाला निर्णय लिया था। टीम ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन रिपोर्ट्स के माने तो आईपीएल 2026 से पहले अब टीम बड़ा निर्णय ले सकती है और इस खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है।
KKR की टीम करेगी हैरान! आईपीएल 2026 से पहले 24 करोड़ के इस खिलाड़ी को करेगी रिलीज

आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है क्योंकि टीम वेंकटेश अय्यर को रिलीज करने का मन बना रही है। बता दें कि अय्यर को पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये की भारी रकम में खरीदा था। क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के माने तो अब टीम ने लगभग उन्हें रिलीज करने का फैसला कर लिया है। इसका कारण यह है कि टीम अपना पर्स वैल्यू बढ़ाना चाहती है। पिछले सीजन वेंकटेश अय्यर बुरी तरह फ्लॉप रहे थे।

जानकारी दें कि वेंकटेश अय्यर 2021 से ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ जुड़े हुए हैं। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम ने उन पर भरोसा जताया था। 2021 और 2022 में उन्होंने कोलकाता के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बाद वह बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। पिछला सीजन भी उनके लिए बेहद निराशाजनक रहा था।

पिछले सीजन कैसा था प्रदर्शन?

दरअसल वेंकटेश अय्यर के पिछले सीजन पर नजर डाली जाए तो उन्होंने कुल 11 मुकाबलों में मात्र 142 रन बनाए थे। वहीं वेंकटेश अय्यर के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम दो और बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करने का मन बना रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक क्विंटन डिकॉक और एनरिक नॉर्ट्जे को भी टीम रिलीज कर सकती है। हाल ही में वेंकटेश अय्यर ने कहा था कि अगर कोई खिलाड़ी औसत प्रदर्शन करता है तो उसके लिए गौतम गंभीर के साथ टिक पाना बेहद मुश्किल होता है। उनका मानना है कि गंभीर के साथ बिना अच्छा प्रदर्शन किए टिक पाना कठिन है।

वेंकटेश अय्यर को खरीदने की दौड़ काफी दिलचस्प रही थी

मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को खरीदने की दौड़ काफी दिलचस्प रही थी। लखनऊ सुपर जायंट्स ने वेंकटेश अय्यर पर 7.275 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन इसके बाद भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने बोली को बढ़ाया। इसके चलते लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बाहर हो गई थी। 23.50 करोड़ रुपये की बोली इस खिलाड़ी पर लगाई गई थी, लेकिन अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस खिलाड़ी को अपने नाम कर लिया था। हालांकि यह रणनीति किसी की समझ में नहीं आई थी। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को रिलीज किया था, लेकिन वेंकटेश अय्यर पर बड़ी बोली लगाई थी।

एक बार फिर कप्तान की खोज में रहेगी टीम

पिछले सीजन भी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए कप्तान चुनना बेहद कठिन था। हालांकि टीम ने अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान चुना था, लेकिन रहाणे को पहले राउंड में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। मेगा ऑक्शन में उन्हें दूसरे राउंड में खरीदा गया था। इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम एक नए कप्तान की तलाश कर रही है। देखना होगा कि टीम किसे चुनती है।