MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

आज लॉर्ड्स टेस्ट में केएल राहुल पर रहेंगी सभी की नजरें, यहां जानिए मैच में अब तक क्या हुआ? कितना पीछे है भारत?

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आज सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें केएल राहुल पर रहने वाली हैं। केएल राहुल तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 53 रन बना चुके हैं। वहीं तीसरे दिन का खेल आज खेला जाएगा। ऐसे में अगर वह शतक लगाते हैं तो भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति में ला सकते हैं। बता दें कि भारत अभी इंग्लैंड से 242 रन पीछे है।
आज लॉर्ड्स टेस्ट में केएल राहुल पर रहेंगी सभी की नजरें, यहां जानिए मैच में अब तक क्या हुआ? कितना पीछे है भारत?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अब तक शानदार खेल देखने को मिला है। दोनों ही टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड की पहली पारी 387 रनों पर ऑलआउट हो गई, वहीं दूसरे दिन भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए। आज तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा। भारत अब तक इस मैच में अच्छी स्थिति में नजर आया है।

दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर केएल राहुल और ऋषभ पंत नॉट आउट थे। आज दोनों ही खिलाड़ियों से शानदार पारी की उम्मीद की जा रही है। केएल राहुल और ऋषभ पंत का इंग्लैंड के खिलाफ बेहद शानदार रिकॉर्ड है। ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों से उम्मीद रहेगी कि वह आज दिनभर का खेल खेल कर भारत को इस मैच में आगे लेकर जाएं।

जानिए इंग्लैंड की पूरी पारी का लेखा जोखा

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले दिन इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए थे। दूसरे दिन के खेल की शुरुआत के बाद इंग्लैंड ने 271 रन के स्कोर पर अपने सात विकेट गंवा दिए। हालांकि एक छोर पर जो रूट टिके रहे। जो रूट ने अपने करियर का 37वां टेस्ट शतक लगाया और 104 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाज जेम्स स्मिथ ने 51 और ब्राइडन कोर्स ने 56 रन की पारी खेली, जिससे इंग्लैंड का स्कोर 387 तक पहुंच गया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज और नीतीश रेड्डी को दो-दो विकेट मिले।

भारत को पहली पारी का लेखा जोखा

इंग्लैंड के 387 रन के जवाब में भारतीय टीम ने दूसरे दिन के अंत तक तीन विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल मात्र 13 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि करुण नायर 40 रन के स्कोर पर कप्तान बेन स्टोक्स का शिकार बने। वहीं कप्तान शुभमन गिल तीसरे टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि केएल राहुल जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक नॉट आउट 53 रन बना लिए हैं, जबकि दूसरे छोर पर ऋषभ पंत 19 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। भारत अभी भी इंग्लैंड से 242 रन पीछे है। उम्मीद की जा रही है कि केएल राहुल आज बड़ा स्कोर बनाएंगे और भारत को पहली पारी में बढ़त दिला सकते हैं।